U19 T20 World Cup: नीरज चोपड़ा टीम इंडिया से मिलने पर क्यों बोले- क्रिकेट में भट्टा बॉलिंग शुरू करा दो, देखिए वीडियो

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2023 से पहले नीरज चोपड़ा ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2023 से पहले नीरज चोपड़ा ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने कई प्रेरणादायक बातें कहीं और बताया कि किस माइंडसेट से खेलना जरूरी होता है. नीरज चोपड़ा ने टीम इंडिया से बातचीत के दौरान क्रिकेट खेलने को लेकर पूछे गए सवाल का मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे बॉलिंग फेंकना शुरू करेंगे. साथ ही कहा कि अगर भट्टा बॉलिंग (अवैध गेंदबाजी) शुरू हो गई तो वे भी क्रिकेट खेल जाएंगे. इसके बाद सभी हंस पड़े. नीरज ने 28 जनवरी को साउथ अफ्रीका में भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों से बात की थी. वे अपनी ट्रेनिंग के लिए साउथ अफ्रीका गए हैं. यहीं पर महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. भारत इसके फाइनल में हैं और उसकी टक्कर इंग्लैंड से होगी.

 

बीसीसीआई महिला के टि्वटर हैंडल पर नीरज की टीम इंडिया से मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें उन्होंने कहा कि बिना प्रेशर के खेलना चाहिए. नीरज ने कहा, 'अगर अभी से प्रेशर ले लिया तो आगे जाकर यही बात आपको याद आती रहेगी. जैसे मजे से खेल रहे हो, अपना 100 फीसदी दो, आप यह दे ही रहे होते हो, आपके कोच, स्टाफ बहुत अच्छा सपोर्ट कर ही रहे हैं. बस यही माइंडसेट रखो. जैसे  जब मैंने खेलना शुरू किया था तो... हम लोग एक नॉर्मल परिवार से ही आते हैं, गांव से निकले फिर बाहर गए. मुझे लगता है कि आप सबके पास अपने परिवार, आसपास के लोगों और देश को गर्व कराने का मौका है. इस समय का अच्छे से यूज करना. जितनी भी मेहनत करनी पड़े और जिस भी हालात से गुजरना पड़े उसके लिए तैयार रहो.'

 

 

'अपना बैकग्राउंड याद रखना'

नीरज ने कहा कि देश के लिए खेलने से बड़ा कोई मोटिवेशन नहीं होता है. इसे याद रखते हुए ही आगे बढ़ना. उन्होंने कहा, 'अपने देश के लिए खेलना ही सबसे बड़ा मोटिवेशन है. हमारा देश कितना बड़ा है, उसमें कितने लोग हैं, कितने बच्चे हैं और उनमें से आप चुने गए हैं. यही अपने आप में बहुत बड़ा मोटिवेशन है. अंदर एक जुनून रहता है ट्रेनिंग करने का. आगे जाओगे तो सेलिब्रिटी बनोगे. हमेशा यह याद रखना कि खेलना क्यों शुरू किया था, यह सबसे जरूरी है. अपना बैकग्राउंड याद रखना.'

 

भट्टा बॉलिंग पर क्या बोले नीरज

इस दौरान नीरज को टीम इंडिया की जर्सी दी गई. उन्होंने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ फोटोज भी खिंचाई. इसी मस्तीमजाक के दौरान जब खिलाड़ियों में से किसी ने कहा कि वह कब खेलेंगे. इस पर नीरज ने कहा, ‘करूंगा मैं बॉलिंग करने की कोशिश करूंगा. अगर भट्टा बॉलिंग शुरू हो गई तो देखते हैं. क्रिकेट में भट्टा बॉलिंग का नियम शुरू करा दो.’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share