अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप (U19 Womens T20 World Cup) का आगाज 14 जनवरी से साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर होने जा रहा है. जिसमें महिला अंडर-19 टीम इंडिया सहित कुल 16 टीमें भाग ले रहीं हैं. इस तरह कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे और इसका फाइनल मुकाबला 29 जनवरी 2023 को होगा. ऐसे में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जहां पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. वहीं ऐसे में जानते हैं कि पुरुषों के अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत कब हुई थी और कौन सी टीम पहली बार चैंपियन बनी थी.
ADVERTISEMENT
1988 में पहली बार हुआ आयोजित
पुरुषों के अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें तो सबसे पहले इसका आयोजन साल 1988 में किया गया था. उस समय इसे यूथ वर्ल्ड कप के नाम से भी जाना जाता था. पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने ही इसके खिताब पर सबसे पहली बार पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर कब्ज़ा जमाया था. उस समय इस टूर्नामेंट में केवल आठ टीमों ने भाग लिया था. जबकि इसके बाद के एडिशन में इसमें 16 टीमों को शामिल किया गया था. हालांकि दूसरे एडिशन को कराने में 10 साल का समय लग गया और साल 1998 के बाद से हर दो साल के अंतर पर अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का आयोजन जारी है.
भारत का दबदबा
अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो अभी तक कुल 14 एडिशन खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत की अंडर-19 टीम ने सबसे अधिक पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है. इसमें सबसे पहले साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत चैंपियन बना. फिर विराट कोहली की कप्तानी में साल 2008 में खिताब जीता था. जबकि इसके बाद साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी और साल 2018 में पृथ्वी शॉ इसके बाद साल 2022 में दिल्ली से आने वाले यश धुल की कप्तानी में भारत ने 5वीं बार कब्जा जमाया था. इस तरह भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप से मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी मिले. यही कारण है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के जरिए ही भविष्य के स्टार खिलाड़ियों की भी पहचान हो जाती है.
इस फॉर्मेट में खेला जाएगा अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप
वहीं अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप की बात करें तो इसका पहला एडिशन टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसका आयोजन पहले ही किया जाना था मगर कोरोना वायरस के चलते इसे साल 2023 में शिफ्ट कर दिया गया था. इसमें 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें हर एक ग्रुप से टॉप तीन टीमें अगले दौर में जगह बनाएंगी और उसके बाद सुपर सिक्स के दो ग्रुप के तहत टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. इसके बाद 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पुरुषों की तरह अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप से कौन-कौन सी क्रिकेटर अपने देश के लिए स्टार बनकर सबके सामने आती हैं.
ADVERTISEMENT