U19 WWC: नहीं थम रहा शेफाली वर्मा का तूफान, अब यूएई के खिलाफ की चौके- छक्के की बरसात, 34 गेंदों पर खूब कूटे रन

टीम इंडिया की अंडर 19 महिला टी20 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) अलग रंग में नजर आ रही हैं. इस बल्लेबाज ने पहले दो मैचों में ही 120 से ज्यादा रन ठोक डाले हैं. पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली का कमाल देखने को मिला. वहीं यूएई के खिलाफ दूसरे मुकाबले में इस बल्लेबाज ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला दिया. शेफाली ने यूएई के गेंदबाजों को पीटा और सिर्फ 34 गेंद पर ही 78 रन ठोक डाले. शेफाली की पारी इसलिए खास रही क्योंकि उन्होंने कुल 12 चौके और 4 छक्के जड़े. शेफाली की बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, भारत का स्कोर 8 ओवरों में ही 100 के पार पहुंच चुका था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया की अंडर 19 महिला टी20 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) अलग रंग में नजर आ रही हैं. इस बल्लेबाज ने पहले दो मैचों में ही 120 से ज्यादा रन ठोक डाले हैं. पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली का कमाल देखने को मिला. वहीं यूएई के खिलाफ दूसरे मुकाबले में इस बल्लेबाज ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला दिया. शेफाली ने यूएई के गेंदबाजों को पीटा और सिर्फ 34 गेंद पर ही 78 रन ठोक डाले. शेफाली की पारी इसलिए खास रही क्योंकि उन्होंने कुल 12 चौके और 4 छक्के जड़े. शेफाली की बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, भारत का स्कोर 8 ओवरों में ही 100 के पार पहुंच चुका था.

 

यूएई के गेंदबाजों की लगाई क्लास

यूएई की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन कुछ समय के भीतर ही ये फैसला गलत साबित हो गया. शेफाली वर्मा एक तरफ जहां तेजी से रन बना रही थीं, वहीं दूसरे छोर से श्वेता सहरावत भी उनका भरपूर साथ दे रहीं थी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की. शेफाली इतनी तेजी से बल्लेबाजी कर रही थीं कि उन्होंने सिर्फ 26 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

 

 

 

अफ्रीका के खिलाफ मचा चुकी है धमाल
शेफाली इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 गेंद पर 45 रन ठोक चुकी हैं. इस मैच में ही शेफाली में एक ओवर में 26 रन ठोके थे. ऐसे में अब शेफाली के दो मैचों में 246 की स्ट्राइक रेट से कुल 123 रन हो चुके हैं.

 

टी20 आंकड़ा
शेफाली के टी20 आंकड़े पर गौर करें तो वो महिला टी20 रैंकिंग में छठे नंबर पर आती है. उन्होंने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टी20 डेब्यू किया था. अब तक 51 मैचों में इस बल्लेबाज ने 1231 रन बना लिए हैं. वहीं शेफाली का औसत 24.62 का है और स्ट्राइक रेट 134.53 का है. अब तक शेफाली ने पांच अर्धशतक लगाए हैं .

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share