भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सलाह दी है कि वे रविवार को कोलंबो में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लीग मैच में पाकिस्तान की खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगी. यह फैसला पुरुष एशिया कप फाइनल के बाद लिया गया है. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, यह मैसेज टीम को श्रीलंका रवाना होने से पहले बुधवार को दिया गया. सूत्रों ने कहा, "टीम न तो टॉस के समय और न ही मैच के बाद पाकिस्तान की खिलाड़ियों से हाथ मिलाएगी. बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा है."
ADVERTISEMENT
ILT20 नीलामी में नहीं बिके आर अश्विन, 1 करोड़ रुपये थी बेस कीमत
पुरुष टीम ने भी नहीं मिलाया था हाथ
एशिया कप में भारतीय पुरुष टीम ने यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार खेला, जिसमें फाइनल में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की. उस दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. महिला टीम के लिए यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच होगा. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहला लीग मैच जीता था.
न्यूट्रल वेन्यू पर खेल
भारत और पाकिस्तान की टीमें केवल न्यूट्रल वेन्यू पर ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. इसीलिए यह मैच श्रीलंका में हो रहा है. खास बात यह है कि यह लगातार चौथा रविवार होगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में तनावपूर्ण माहौल रहेगा.
एशिया कप में विवाद
एशिया कप के दौरान पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र बार-बार हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इसके अलावा भारत की 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान के साथ तनाव ने माहौल को और गर्म कर दिया. फाइनल के बाद भारत ने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री और क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी हैं. बीसीसीआई ने आरोप लगाया कि नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए.
ट्रॉफी का विवाद
मंगलवार को एसीसी मीटिंग में बीसीसीआई ने कहा कि नकवी ने ट्रॉफी और मेडल्स के बारे में कोई जवाब नहीं दिया. इस वजह से बीसीसीआई ने मीटिंग बीच में ही छोड़ दी. दूसरी तरफ, नकवी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर कहा, "मैंने कुछ गलत नहीं किया और न ही मैंने बीसीसीआई से माफी मांगी. मैं उस दिन ट्रॉफी देने को तैयार था और आज भी तैयार हूं. अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए, तो वे एसीसी ऑफिस से ले सकते हैं."
AUSW vs NZW: गार्डनर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से हराया
ADVERTISEMENT