Women's World Cup: भारतीय महिला टीम का वर्ल्‍ड कप के हर एडिशन में कैसा रहा प्रदर्शन? यहां जानें 1973 से 2022 तक का पूरा सफर

भारतीय महिला टीम दो बार खिताब के करीब पहुंचकर उससे दूर हो गई. 2005 और 2017 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

30 सितंबर से महिला वर्ल्‍ड कप का आगाज.

भारतीय टीम की नजर पहले खिताब पर.

Women's World Cup: भारतीय महिला टीम 30 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत की नजर सालों से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्‍म करने पर है. वनडे वर्ल्‍ड कप के हर एडिशन में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो टीम दो बार फाइनल तक पहुंची है.

केएल राहुल के धमाके से टीम इंडिया की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत, ऑस्ट्रेलिया का सपना टूट

1973 में शुरू हुए वर्ल्‍ड कप के पहले एडिशन में भारतीय टीम ने हिस्‍सा नहीं लिया था. 1978 में खेले गए वर्ल्‍ड कप के दूसरे एडिशन में भारतीय टीम ने डेब्‍यू किया. हालांकि दो एडिशन खेलने के बाद 1988 में भारतीय टीम ने हिस्‍सा नहीं लिया था.

  • 1978 वर्ल्‍ड कप वर्ल्‍ड कप के दूसरे एडिशन में भारतीय टीम चार टीमों में चौथे नंबर पर रही थी. भारतीय टीम अपने तीनों मैच हार गई थी.

 

  • 1982 वर्ल्‍ड कप भारतीय टीम अपने दूसरे वर्ल्‍ड कप पांच टीमों में चाथे नंबर पर रही थी. भारत ने 12 में से 4 मैच जीते, जबकि आठ गंवाए थे.

 

  • 1993 वर्ल्‍ड कप भारतीय टीम ने 1988 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा नहीं लिया था, जिसके बाद 1993 में वापसी की और 8 टीमों में चौथे नंबर पर रही. भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा.सात मैचों में उसने चार मैच जीते और तीन गंवाए.

 

  • 1997 वर्ल्‍ड कप भारतीय टीम का हर वर्ल्‍ड कप में प्रदर्शन बेहतर होता गया और 1997 में टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची. 11 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम चौथे स्‍थान पर रही थी. उसने छह मैचों में तीन मैच जीते थे, जबकि एक गंवाया.

 

  • 2000 वर्ल्‍ड कप भारतीय टीम साल 2000 में भी सेमीफाइनल तक पहुंची. 8 टीमों में वह तीसरे नंबर पर रही. 8 मैचों में भारत ने पांच मैच जीते थे और त‍ीन गंवाए.

 

  • 2005 वर्ल्‍ड कप लगातार दो वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद साल 2005 में भारतीय टीम पहली पारी फाइनल में पहुंची. जहां भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 98 रन से हार का सामना करना पड़ा था. उस एडिशन में भारत ने 9 में से पांच मैच जीते थे, जबकि दो गंवाए और दो का परिणाम नहीं निकला.

 

  • 2009 वर्ल्‍ड कप 2005 की फाइनलिस्‍ट भारतीय टीम 2009 वर्ल्‍ड कप में सुपर सिक्‍स तक ही पहुंच पाई. उस वर्ल्‍ड कप में भारत ने सात में से पांच मैच जीते थे.

 

  • 2013 वर्ल्‍ड कप भारतीय टीम का 2013 वर्ल्‍ड कप में प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. 8 टीमों में भारतीय टीम 7वें स्‍थान पर रही थी. 2013 में भारत ने चार में से दो मैच जीते थे.

 

  • 2017 वर्ल्‍ड कप भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए फाइनल में जगह बनाई. जहां इंग्‍लैंड ने भारत का सपना चकनाचूर कर दिया. करीबी मुकाबले में भारत को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

  • 2022 वर्ल्‍ड कप भारतीय टीम पिछले वनडे वर्ल्‍ड कप में ग्रुप स्‍टेज से आगे नहीं बढ़ पाई. 8 टीमों में वह 5वें स्‍थान पर रही थी. सात मैचों में भारत ने सिर्फ तीन मैच जीते थे और चार मुकाबले गंवा दिए थे.

सिर्फ तीन टीम ही जीत सकी हैं महिला वर्ल्ड कप का खिताब, जानिये कब-कब मारा मैदान ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share