हेड कोच का पद छोड़ने के चार महीने बाद न्‍यूजीलैंड क्रिकेट से फिर जुड़े गैरी स्‍टीड, अब मिली यह बड़ी जिम्‍मेदारी

गैरी स्‍टीड में करीब चार महीने पहले ही न्‍यूजीलैंड टीम का हेड कोच का पद छोड़ दिया था. अब वह एक बार फिर न्‍यूजीलैंड क्रिकेट से जुड़ गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गैरी स्‍टीड

Story Highlights:

गैरी स्टीड ने जून में न्‍यूजीलैंड के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया था.

वह 2018 से 2025 तक न्‍यूजीलैंड टीम के कोच थे.

गैरी स्‍टीड में करीब चार महीने पहले ही न्‍यूजीलैंड टीम का हेड कोच का पद छोड़ दिया था. अब वह एक बार फिर न्‍यूजीलैंड क्रिकेट से जुड़ गए. न्यूजीलैंड के पूर्व हेड कोच गैरी स्टीड चार महीने के अंदर एक बार फिर न्‍यूजीलैंड क्रिकेट से जुड़ गए हें. उन्‍हें इस बार भी एक और बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है, मगर इस बार वह न्‍यूजीलैंड क्रिकेट के बाहर भी काम कर सकते हैं. वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के अब हाई परफार्मेंस निदेशक होंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को बताया कि स्टीड खिलाड़ियों और कोचों के विकास के साथ हाई परफार्मेंस कार्यक्रमों के प्रभारी होंगे. 

IND U19 vs AUS U19: म्हात्रे की टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से किया सफाया

 इससे पहले जून में उन्होंने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. वह 2018 से 2025 तक न्‍यूजीलैंड टीम के कोच थे. उनके  कार्यकाल में न्‍यूजीलैंड की टीम ने काफी सफलता भी हासिल की. इस दौरान न्यूजीलैंड टीम 2019 वनडे विश्व कप, 2021 टी20 विश्व कप और 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची. न्यूजीलैंड ने 2019  21 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया था.

स्टीड ने कहा-

न्यूजीलैंड क्रिकेट पिछले तीस साल से मेरे दिल के काफी करीब है और खेल से जुड़े रहकर बहुत अच्छा लग रहा है. 

उन्होंने आगे कहा- 

मुझे अभी भी कोचिंग का शौक है और मैं लोगों को सीखने और बेहतर बनाने में मदद करने की कोशिश करता हूं. अगर मैं अपनी कुछ स्किल्‍स और अनुभव क्रिकेट नेटवर्क तक पहुंचा सकूं और बदले में न्‍यूजीलैंड की मैंस और वीमंस टीम को विश्व मंच पर जीत दिलाने में मदद कर सकूं तो यह वाकई संतोषजनक होगा. 

स्‍टीड का यह रोल फुल टाइम नहीं है, जिससे वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के बाहर भी काम कर सकते हैं. उन्हें 2025 . 26 रणजी सत्र के लिये आंध्र प्रदेश की टीम का मुख्य कोच भी बनाया गया है. आंध्र प्रदेश टीम के हेड कोच बनने के कुछ दिन बाद ही उन्‍हें न्‍यूजीलैंड क्रिकेट में बड़ी जिम्‍मेदारी मिली.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share