ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के पहले दो दिन के भीतर ही टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया. रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले गेंदबाजी में फेल रही तो वहीं बाद में बल्लेबाजी में भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई. अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने कुछ हद तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को टक्कर दी. लेकिन टीम का पूरा टॉप ऑर्डर बिखर गया. 71 के कुल स्कोर पर ही टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित एंड कंपनी को झाड़ लगाई है.
ADVERTISEMENT
IPL या इंटरनेशनल में से एक को चुनना होगा
गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन का नतीजा ये रहा कि, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. भारतीय टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज आईपीएल तुरंत खेलकर wtc फाइनल में पहुंचे हैं. लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए. स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि, आपको फैसला लेना होगा. आपको ये चुनना होगा कि आप फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलना चाहते हैं या इंटरनेशनल क्रिकेट. अगर आप फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आप wtc फाइनल भूल जाएं.
शास्त्री ने आगे कहा कि, अगर ये जरूरी है तो फिर अंत में बीसीसीआई इसका फैसला लेने के लिए सबसे बड़ा बॉस है. यहां पर खिलाड़ियों के जरिए एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाना चाहिए कि अगर बीच आईपीएल में किसी खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए जाना पड़े तो उसे टी20 लीग से बाहर आना होगा.
वर्कलोड मैनेजमेंट पर रहना चाहिए फोकस
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, पहले आप नियम बनाएं और फिर इसके बाद फ्रेंचाइज से पूछें. उनसे ये सवाल करें कि उनकी क्या राय है और वो इसपर क्या सोचते हैं. ये बेहद जरूरी है. आपका क्रिकेट पर कंट्रोल है और देश में भी क्रिकेट को कंट्रोल कर सकते हैं.
बता दें कि पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है जब शास्त्री ने इस तरह का कोई टॉपिक उठाया है. इससे पहले भी वो वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बात कर चुके हैं. इससे पहले भी wtc फाइनल को देखते हुए बीसीसीआई, सेलेक्टर्स और फ्रेंचाइज को इस तरह का मैसेज भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
WTC Final: क्या विराट कोहली की कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया के गिरे 4 विकेट, हर खिलाड़ी ने गौर से सुनी मास्टर की बात, VIDEO
WTC Final: भारतीय फैंस ने कंगारुओं की उड़ाई खिल्ली, कहा- इतना घमंड ठीक नहीं, हेकड़ी निकालने के लिए सिराज का किया धन्यवाद
ADVERTISEMENT