WTC Final 2023 Ind vs Aus: ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे! एक का तो टेस्ट डेब्यू तक नहीं हुआ

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final 2023) खेलने जा रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final 2023) खेलने जा रही है. 2021 में न्यूजीलैंड के हाथों उसे हार झेलनी पड़ी थी. अब डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में उसकी टक्कर 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड के दी ओवल मैदान में है. इस मैदान के 140 साल के इतिहास में पहली बार कोई टेस्ट जून में खेला जा रहा है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी और उसकी स्क्वॉड के 15 में से 10 खिलाड़ियों को ओवल के मैदान पर खेलने का अनुभव है. केवल पांच खिलाड़ी ही ऐसे हैं जो अभी तक यहां पर नहीं खेल पाए हैं. इनमें से एक ऐसा है जिसका अभी तक टेस्ट डेब्यू भी नहीं हो पाया है.

 

टीम इंडिया की स्क्वॉड में शामिल केएस भरत, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट और इशान किशन ने अभी तक दी ओवल में कोई टेस्ट नहीं खेला है. इनमें से किशन का तो डेब्यू भी बाकी है. वे इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे. डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने के लिए उनकी टक्कर केएस भरत से हैं. भरत ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही टेस्ट करियर का आगाज किया था. इसमें वे हालांकि फीके रहे थे मगर पूरी संभावना है कि दी ओवल में वे भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. आखिरी बार जब कोई भारतीय विकेटकीपर इस मैदान पर पहली बार खेला था तब उसने शतक ठोका था. उस कीपर का नाम है ऋषभ पंत. वे सड़क हादसे में बुरी तरह घायल होने की वजह से अभी क्रिकेट से दूर हैं.

 

अक्षर-उनादकट का खेल पाना मुश्किल
गिल का डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलना तय है. वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा निभाएंगे. अक्षर और उनादकट का डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलना मुश्किल है. भारत स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा को उतारेगी. उनके अलावा दूसरे विकल्प के तौर पर अश्विन का नाम है. ऐसे में अक्षर की दावेदारी कमजोर है. उनादकट का भी ऐसा ही हाल है.  पेस विभाग में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे ऑप्शन के तौर पर शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के बीच मुकाबला है. अगर भारत बाएं हाथ के पेसर के विकल्प के साथ जाती है तब ही उनादकट के लिए मौका बनता है.

 

WTC Final के लिए भारत की स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट.
 

ये भी पढ़ें

WTC Final से पहले स्टीव स्मिथ को सताई टेस्ट क्रिकेट की चिंता, भारत से टकराने से पहले दिया ये बयान
यश दयाल ने विवादित मजहबी इंस्टाग्राम स्टोरी से पल्ला झाड़ा, कहा- मेरा अकाउंट हैक हुआ और मैं...
'भारत ने ही हमें दुख दिया है', WTC Final से पहले पैट कमिंस को याद आए टीम इंडिया से मिले पुराने जख्म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share