'भारत ने ही हमें दुख दिया है', WTC Final से पहले पैट कमिंस को याद आए टीम इंडिया से मिले पुराने जख्म

भारत ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीती है और WTC Final से पहले इस बात ने पैट कमिंस की नींद उड़ा रखी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को दो महीने तक टी20 क्रिकेट खेल कर भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिए थोड़ा कम अभ्यास के साथ पहुंचने से कोई परहेज नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और डेविड वॉर्नर आईपीएल में खेल रहे थे जबकि मार्नस लाबुशेन काउंटी क्रिकेट में खेल रहे थे. इन तीनों के अलावा टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे. ज्यादातर घर में ही आराम कर रहे थे. कमिंस ने साथ ही कहा कि पिछले कुछ समय में केवल भारतीय टीम ही ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर पाई है. उसे घर में केवल इसी टीम से शिकस्त मिली है. भारत ने अपने पिछले दो दौरों में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है. साथ ही घर में उसे जीतने नहीं दिया है.

 

मैच प्रैक्टिस के बारे में कमिंस से जब डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कम अभ्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आईसीसी के ‘आफ्टरनून विद टेस्ट लेजेंड्स’ कार्यक्रम में कहा, ‘आज के दौर में क्रिकेट में आराम मिलना मुश्किल है ऐसे में यह हमारे लिए अच्छा है.’ ऑस्ट्रेलिया के लिए 49 मैचों में 217 टेस्ट विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है, छह टेस्ट मैचों (एशेज में पांच सहित) के साथ, अधिक खेल कर यहां पहुंचने की तुलना में थोड़े कम अभ्यास के आना बेहतर है. मैं एक गेंदबाज के दृष्टिकोण से बात कर रहा हूं. इसलिए मैं शारीरिक रूप से तरोताजा रहना चाहता हूं. ऑस्ट्रेलिया में हमने काफी ट्रेनिंग की है. हमने कड़ा प्रशिक्षण लिया है. हम तरोताजा और उत्सुक है.’

 

कंगारू टीम के कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि घर पर हम काफी मजबूत है और पिछले दो दौरों में केवल रोहित की टीम (तब विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी) से ही हारे हैं. हमें उनके सामने दिक्कत हुई है.'

 

दी ओवल में खराब रिकॉर्ड पर क्या बोले कमिंस


कमिंस ने भरोसा जताया कि उनकी टीम में ऐसे गेंदबाज हैं जो दी ओवल मैदान के हालात का फायदा ले पाएंगे. यहां की पिच पर काफी उछाल है. उन्होंने कहा, 'विकेट निकालने के लिए आपको अपने मौके ढूंढ़ने होते हैं. हमें 20 विकेट लेने होंगे और पहली पारी में पूरी जान लगानी होगी. अलग-अलग समय पर काम में लिए जाने के लिए हमारे पास काफी गेंदबाज हैं.' दी ओवल के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 50 साल में केवल दो टेस्ट जीत पाई है. साथ ही यहां पर उसका जीत का प्रतिशत भी केवल 14 का है जो इंग्लैंड में सबसे कम है. इस बारे में पैट कमिंस ने कहा, 'हमारी टीम के खिलाड़ी उन 50 टेस्ट के ज्यादातर मैच नहीं खेले. हममें से ज्यादातर ने कुछेक एशेज मुकाबले यहां खेले हैं. कुछ ने रन बनाए हैं और गेंदबाजों ने उछाल और गति हासिल की है. इसलिए यह अच्छा है.'

 

कमिंस ने कहा कि पिछली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने से चूकने के बाद इस बार उनकी टीम ने बढ़िया वापसी की है. उन्होंने माना कि पिछली बार जब वे फाइनल से चूक गए थे तभी उन्होंने इसके बारे में बात की थी. पहला फाइनल नहीं खेल पाने के चलते टीम को धक्का लगा और उनके खिलाड़ियों ने इस बार पूरा जोर लगा दिया.
 

ये भी पढ़ें

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सता रहा विराट कोहली का डर, कहा- वह हमारे खिलाफ हमेशा ही...
WTC Final, Michael Neser : पहले छोड़ा अपना देश, फिर ऑस्ट्रेलिया में जमाया सिक्का, 354 विकेट लेकर भारत की टेंशन बढ़ाने वाला माइकल नेसर कौन है?
Ind vs Aus In Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हो चुके हैं 106 टेस्ट, टीम इंडिया की जीत-हार और ड्रॉ के बारे में जानिए सबकुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share