लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा फ्लॉप होते हैं तो नई खिलाड़ियों की डिमांड उठने लगेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना है जो बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
गावस्कर ने कहा कि रोहित और विराट में वो ताकत है कि वो टीम इंडिया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करवा सकते हैं. स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में गावस्कर ने कहा कि
रोहित और विराट पर काफी ज्यादा दबाव है. दोनों को हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऐसे में अगर दोनों फ्लॉप रहते हैं तो फैंस नए खिलाड़ियों की डिमांड करने लगेंगे.
कोहली में कोई कमी नहीं: गावस्कर
गावस्कर ने कहा कि
विराट कोहली में कोई दिक्कत नहीं है. उनकी सबसे बड़ी कमी उनकी किस्मत है. उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे पा रही है. विराट कोहली ने बेंगलुरु में 70 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वो फ्लॉप हो गए. अब वो क्रीज पर आते हैं और ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते. गावस्कर ने आगे बताया कि विराट की तकनीक में कोई कमी नहीं है. जब आपका साथ किस्मत नहीं देती है तो आप कुछ नहीं कर पाते.
जो जितना क्रिकेट खेलेगा वो उतना आगे बढ़ेगा
रोहित और कोहली को दलीप ट्रॉफी का पहला राउंड खेलना था. लेकिन दोनों ने इसे खेलने से मना कर दिया था. बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ने टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था लेकिन दोनों फ्लॉप रहे थे. ऐसे में गावस्कर ने कहा कि
कई बार आपकी जिंदगी में खराब फॉर्म आती है. खेल इसी का नाम है. ऐसे में वही खिलाड़ी महान होता है तो खराब फॉर्म से बाहर निकलकर कमाल करता है. इससे पता चलता है कि आप कितने शानदार खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया में जो भी होगा वो काफी दिलचस्प रहने वाला है. वहीं जो भी होगा वो भारतीय क्रिकेट का भविष्य तय करेगा.
ये भी पढ़ें: