न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के व्‍हाइटवॉश से डरा ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले कहा- सोया हुआ शेर...

न्‍यूजीलैंड के हाथों तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में व्‍हाइटवॉश के बाद अब भारतीय टीम पांच मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

शुभमन गिल () और विराट कोहली

Highlights:

न्‍यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भारत का व्‍हाइटवॉश किया

अब पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

न्‍यूजीलैंड ने भारत का तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में व्‍हाइटवॉश कर दिया. टीम की इस करारी हार ने रोहित शर्मा की सेना को बड़ा झटका दिया है. इस हार के बाद अब भारतीय टीम की नजर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी पर है. न्‍यूजीलैंड ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की पोल खोल के रख दी. इसके बावजूद ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार जोश हेजलवुड डरे हुए हैं. भारत के व्‍हाइटवॉश के बाद हेजलवुड ने अपनी टीम  को चेताया है. उनका कहना है कि इस करारी हार के बाद भारतीय टीम और खतरनाक हो सकती है.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए हेजलवुड ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से भारत के आत्मविश्वास को झटका लगा होगा, मगर अपने अनुभव के कारण वे मजबूत वापसी कर सकते हैं. सीरीज के आगाज से पहले हेजलवुड ने कहा- 

इस क्‍लीन स्‍वीप से शायद सोया हुआ शेर जाग सकता है. हम ये तब देखेंगे जब वो आएंगे. 

आसान जीत से बेहतर है हार

हेजलवुड ने आगे कहा- 

ये साफ है कि 0-3 से हारना उनके लिए 3-0 से आसानी से जीतने से बेहतर है. आत्मविश्वास को थोड़ा झटका लगा होगा. उनमें से बहुत से बल्लेबाज यहां आ चुके हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो नहीं आए. इसलिए वो इस बात को लेकर थोड़े अनिश्चित होंगे कि क्या उम्मीद करनी है. मुझे नहीं लगता कि आप इसमें बहुत ज्‍यादा पढ़ सकते हैं.


हेजलवुड ने न्‍यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत  की बधाई देते हुए कहा कि भारत का व्‍हाइटवॉश ऑस्‍ट्रेलिया के नजरिए से शानदार रिजल्‍ट है, क्योंकि इससे उन्हें वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में मदद मिलेगी. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और यहां तक ​​कि न्यूजीलैंड भी 2 स्थानों की रेस में हैं, क्योंकि चैंपियनशिप अपने आखिरी दौर में पहुंच गई है. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share