पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और सेना एक्शन में है. 1971 के बाद पहली बार हवाई सायरन लगातार सुनाई दे रहे हैं और पूरे देशभर में 7 मई को मॉकड्रिल होगा. ये मॉकड्रिल आम जनता को जंग के समय तैयार करने के लिए है जिसकी सूचना गृह मंत्रालय की ओर से आई है. इस बीच स्पोर्ट्स तक यूट्यूब चैनल से टीम इंडिया के लेजेंड खिलाड़ी सुनील गावस्कर से एक्सक्लूसिव तौर पर बात की जहां उन्होंने ये बताया कि 1965 जंग में क्या माहौल था और क्या भारत सरकार इस बार भी पुराने जंग की तरह जवाब देगी.
ADVERTISEMENT
'पाकिस्तान से ICC इवेंट में खेलना भी बंद करो', गौतम गंभीर ने पहलगाम हमले के बाद कह दी खरी-खरी बात
हमें मुंहतोड़ जवाब देना होगा: गावस्कर
सुनील गावस्कर से जब पूछा गया कि क्या इस बार भारत- पाकिस्तान की ये जंग 1965 और कारगिल युद्ध की तरह होगी? इसपर गावस्कर ने कहा कि, देखिए उन्होंने गलती तो की है न. हम इसका कैसे जवाब देंगे ये तो पता नहीं है. क्योंकि अंतिम फैसला भारत सरकार का होगा. लेकिन 65 में जैसा हुआ था और 71 में जैसा हुआ था. उस दौरान मैं तो विदेश में था. लेकिन 1965 में मुंबई में किसी को डर नहीं था. अभी भी कोई डर नहीं है क्योंकि हमें हमारी सेना पर भरोसा है.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, लेकिन मैं यही चाहता हूं कि हम जो भी जवाब दें वो मुंहतोड़ हो. 1965 में हमारे पास ज्यादा राशन नहीं था. उस दौरान जो हमारे देश के प्रधानमंत्री थे वो लाल बहादुर शास्त्री थे. उन्होंने सभी से गुजारिश की थी कि हमें एक समय का खाना छोड़ना होगा और दिन में सिर्फ एक बार खाना होगा जिससे राशन की बचत हो.
जवानों को गावस्कर का संदेश
सुनील गावस्कर ने देश के जवानों को लेकर कहा कि, हम जो आराम से सो रहे हैं. वो इसलिए है क्योंकि हमारे देश के जवाब बॉर्डर पर हैं इसलिए हमें कोई चिंता नहीं है. मुझे उनपर नाज है. जवान जो भी कर रहे हैं, भगवान उनका साथ दें और अपना आशीर्वाद उनपर बनाए रखें.
ADVERTISEMENT