Nitish Reddy Records : नीतीश रेड्डी ने शतक से मेलबर्न में बरसाए रिकॉर्ड, कपिल देव को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले जांबाज

Nitish Reddy Records : . नीतीश रेड्डी ने अपनी शतकीय पारी से रिकार्ड्स की बारिश कर दी और ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ने वाले वह पहले भारतीय बने.

Profile

Shubham Pandey

शतक जड़ने के बाद नीतीश रेड्डी

शतक जड़ने के बाद नीतीश रेड्डी

Highlights:

Nitish Reddy Records : नीतीश रेड्डी ने ठोका शतक

Nitish Reddy Records : नीतीश रेड्डी ने बरसाए रिकॉर्ड

Nitish Reddy Records : कपिल देव को नीतीश रेड्डी ने छोड़ा पीछे

Nitish Reddy Records :ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया जब मेलबर्न के मैदान में तीसरे दिन काफी पीछे हो चुकी थी तो सभी फैंस की उम्मीदें भी समाप्त हो चुकी थी. लेकिन भारत का स्कोर जब 191 रन पर 6 विकेट था, तभी नीतीश रेड्डी मैदान में आए और उन्होंने शतक जड़कर मेलबर्न के मैदान में बल्ला गाड़ दिया. नीतीश रेड्डी ने अपनी शतकीय पारी से रिकार्ड्स की बारिश कर दी और ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ने वाले वह पहले भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया के पहले मेहमान बल्लेबाज भी बन गए.

नीतीश रेड्डी ने रचा इतिहास 


दरअसल भारत को रवीन्द्र जडेजा (17) के रूप में सातवां झटका लगा. जिसके नीतीश रेड्डी का साथ वाशिंगटीन सुंदर ने निभाया और उन्होंने पचास रनों की पारी खेली. लेकिन तभ सुंदर आउट होकर चलते बने और आठवें विकेट के लिए रेड्डी और सुंदर के बीच 121 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. हालंकि रेड्डी ने मैदान नहीं छोड़ा और  171 गेंद में 10 चौके और एक छक्के से शतक पूरा करके शानदार अंदाज में जश्न मनाया. रेड्डी ने हेलमेट उतारा और मेलबर्न के मैदान में बल्ला गाड़ने वाला सेलिब्रेशन किया. इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए रिकार्ड्स की बारिश कर डाली. 

टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी से शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने :- 

20 वर्ष 148 दिन - अजय रात्रा बनाम वेस्टइंडीज, सेंट जॉन्स, 2002
21 वर्ष 214 दिन - नितीश रेड्डी बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2024
23 वर्ष 24 दिन - कपिल देव बनाम इंग्लैंड, कानपुर, 1982
23 वर्ष 42 दिन - इरफान पठान बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2007
23 वर्ष 305 दिन - हार्दिक पांड्या बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2017

नितीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के मेहमान बल्लेबाज बने :- 


21 वर्ष 214 दिन - नितीश रेड्डी (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2024
28 वर्ष 311 दिन - मैट प्रायर (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2011
30 वर्ष 311 दिन - एडम पैरोरे (न्यूजीलैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, वाका, 2001
32 वर्ष 72 दिन - गेरी अलेक्जेंडर (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1961
33 वर्ष 211 दिन - यासिर शाह (पाकिस्तान) बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2019

नितीश रेड्डी मेलबर्न में शतक लगाने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बने :-

116 - वीनू मांकड़, 1948
111 - वीनू मांकड़, 1948
118 - सुनील गावस्कर, 1977
114 - जीआर विश्वनाथ, 1981
116 - सचिन तेंदुलकर, 1999
195 - वीरेंद्र सहवाग, 2003
169 - विराट कोहली, 2014
147 - अजिंक्य रहाणे, 2014
106 - चेतेश्वर पुजारा, 2018
112 - अजिंक्य रहाणे, 2020
104* - नितीश रेड्डी, 2024

विदेशी टेस्ट में 8 या उससे नीचे के क्रम पर खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों का बेस्ट स्कोर :- 

110* - अनिल कुंबले बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2007
110 - कपिल देव बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1990
109 - अजीत अगरकर बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2002
108 - हार्दिक पंड्या बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2017
103* - नितीश रेड्डी बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2024

 

ये भी पढ़ें:- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share