भारत के खिलाफ पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में फ्लॉप रहने वाली स्टार ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया की एशेज टीम से बाहर हो गई हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 28 दिसंबर को महिला एशेज 2025 के लिए टी20 और वनडे टीमों की घोषणा की. 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की एशेज टीम से स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर सोफी मोलिनक्स बाहर हो गई हैं. घुटने की सर्जरी के कारण उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है.इस महीने की शुरुआत में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स को महिला बिग बैश लीग (WBBL) का खिताब दिलाया था. टीम की फिजियोथेरेपिस्ट केट बीरवर्थ ने कहा-
ADVERTISEMENT
सोफी मोलिनक्स की अगले महीने बाएं घुटने की सर्जरी होगी, जिसके बाद हम वापसी की संभावित तारीख के बारे में जानकारी देंगे.
मोलिनक्स पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आई थीं. उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो मैच खेले थे, मगर वो बुरी तरह से फ्लॉप रही थीं. ना तो उनका बल्ला चला और ना ही गेंद से कमाल कर पाईं. उन्होंने दो मैचों में कुल दो रन बनाए थे. जबकि एक विकेट लिया था.
हीली के विकेटकीपिंग करने पर संशय
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली महिला एशेज में घरेलू टीम की अगुआई करने के लिए फिट हैं. भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की थी, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं की.ऐसी भी संभावना है कि वह एशेज में भी विकेटकीपिंग ना करें. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की परफॉरमेंस प्रमुख (महिला क्रिकेट) और नेशनल सेलेक्टर शॉन फ्लेगलर ने कहा-
एलिसा हीली को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर लौटते देखना अच्छा था और वह अच्छी लय में दिखीं, साथ ही कई बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ हालिया सीरीज की अपनी मजबूत फॉर्म जारी रखी.
इस बीच ओपनर जॉर्जिया वोल अपनी पहली एशेज सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं.उन्होंने चोटिल हीली की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में शतक लगाया था.
ऑस्ट्रेलिया टीम (वनडे और टी20): एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस (केवल टी20), अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा , बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम
ये भी पढ़ें :-