Nitish Kumar Reddy Century: नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया की बजाई बैंड, करियर के चौथे टेस्‍ट में शतक ठोक रच दिया इतिहास, चौके के साथ पूरे किए 100 रन

नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर के चौथे टेस्‍ट में शतक ठोककर टीम इंडिया को आफत से बचा लिया. उन्‍होंने गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

नितीश कुमार रेड्डी शॉट लगाते हुए

Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी ने सेंचुरी लगाई.

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया की बैंड बजा दी.अपने करियर का चौथा टेस्‍ट खेल रहे रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में मेडन शतक ठोककर टीम इंडिया को आफत से बचा लिया.उन्‍होंने 171 गेंदों में शतक लगाया.रेड्डी ने चौके के साथ अपने 100 रन पूरे किए.इसी के साथ उन्‍होंने इतिहास रच दिया है. वो ऑस्‍ट्रेलिया में मेडन टेस्‍ट शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के बाद तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं.उन्‍होंने 21 साल 216 दनि की उम्र में कमाल किया. 

नीतीश ने पर्थ में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. इस सीरीज में वो टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेल रहे हैं.शुरुआती तीन टेस्‍ट की पांच पारियों में उन्‍होंने 41, 38*, 42, 42, 16 रन बनाए, मगर मेलबर्न में वो बड़ी पारी खेलने में सफल रहे.रेड्डी के बल्‍ले से उन वक्‍त सेंचुरी निकली, जब रोहित शर्मा,विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे स्‍टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे और टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम को ना सिर्फ फॉलोऑन से बचाया, बल्कि मैच में टीम इंडिया की वापसी भी करा दी. 

नीतीश के नाम  रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्‍ट के दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में अपने पांच विकेट महज 164 रन पर ही गंवा दिए थे.टीम पर बड़ा खतरा मंडरा रहा था.ऐसे में तीसरे दिन रेड्डी और सुंदर ने जिम्‍मेदारी संभाली और ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर परेशान किया. दोनों के शतकीय साझेदारी की और टीम की मुकाबले में वापसी करा दी.रेड्डी के अलावा सुंदर ने भी इस मुकाबले में फिफ्टी लगाई. 

नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्‍ट्रेलिया में नंबर 8 या उससे नीचे सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्‍होंने साल 2008 में एडिलेड में 87 रन बनाए थे.नीतीश के शतक के दम पर टीम इंडिया का स्‍कोर 350 पार पहुंच गया.

ये भी पढ़ें :- 

IND v AUS: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के बीच ऑस्‍ट्रेलिया पर आफत, तूफानी गेंदबाज ने कमर पकड़कर दर्द में पूरा किया ओवर, Video

IND vs AUS : विराट कोहली को 'घमंडी' कहने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का यू-टर्न, अब माफ़ी मांगते हुए कहा - उनके स्वैग को मैंने...

WTC Final, IND vs AUS : टीम इंडिया अगर मेलबर्न में हारी या फिर ड्रॉ हुआ मैच तो कैसे बनाएगी WTC फाइनल में जगह ? सामने आए ये 4 बड़े समीकरण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share