IND vs AUS : 'रोहित शर्मा गाबा टेस्ट मैच में अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारना चाहेंगे', भारतीय कोच ने खोली पोल, तीसरे टेस्ट से पहले दी ये बड़ी चेतावनी

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अब तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के मैदान में 14 दिसंबर से खेला जाना है और इसके लिए रोहित शर्मा को बड़ी सलाह मिली है.

Profile

Shubham Pandey

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

India's captain Rohit Sharma walks off after getting dismissed in 2nd Test against Australia

Highlights:

IND vs AUS : एडिलेड में हारी टीम इंडिया

IND vs AUS : ब्रिसबेन में होगा तीसरा टेस्ट मैच

IND vs AUS : रोहित शर्मा को नहीं करनी चाहिए ओपनिंग

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एडिलेड टेस्ट मैच हारते ही अभ्यास शुरू कर दिया है. एडिलेड टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जहां तमाम दिग्गज सलाह दे रहे हैं कि उन्हें ओपनिंग में वापस आ जाना चाहिए. वहीं भारत के एक कोच ने रोहित की पोल खोलते हुए कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो वह अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार लेंगे. 

रोहित शर्मा का नहीं चलता है पैर 


रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक लेवल थ्री के कोच ने कहा, 

रोहित शर्मा ने अपने पूरे करियर के दौरान बहुत ही सीमित फुटवर्क का इस्तेमाल किया है. जब वह अपने पीक पर थे, तब भी पैरों का इस्तेमाल नहीं करते थे. 37 साल से अधिक उम्र होने के चलते उनकी रिफ्लेक्स धीमी हो गई है. वह गेंद की लम्बाई को भांपने में अधिक समय ले रहे हैं. 


रोहित को नहीं करनी चाहिए ओपनिंग 

इसी कोच ने आगे कहा, 

रोहित को आईपीएल में रन बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि उनको यहां पर 130 की रफ्तार वाले गेंदबाजों की धीमी गेंद का सामना करना होगा. आप उनके आउट होने के तरीके को देखें तो वह अपने अगले पैर को ज्यादा बाहर नहीं करते हैं. अगर आप पैर बाहर नहीं करेंगे तो स्विंग को कम नहीं कर सकते हैं. जब आपकी रिफ्लेक्स कमजोर होती है तो आपके पैर चलना बंद हो जाते हैं. अगर वह गाबा में ओपनिंग करते हैं तो लाल कूकाबुरा गेंद की स्विंग को काट नहीं सकेंगे और उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 80 ओवर के बाद जब दूसरी लाल बॉल आएगी तो तब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज काफी थक चुके होंगे. इसलिए मिडिल ऑर्डर ही उनके लिए सही जगह है. 

ये भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलियाई से बुलावा आते ही मोहम्मद शमी ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर, टीम को दिलाई रोमांचक जीत

बड़ी खबर: मोहम्मद सिराज-ट्रेविस हेड को झगड़ा करने पर ICC ने दी सजा, भारतीय खिलाड़ी को हुआ तगड़ा नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share