भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद गाबा पहुंच चुकी है. टीम को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार मिली थी. इस दौरान हर खिलाड़ी निराश था. गाबा पहुंचने के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खूब अभ्यास किया और जमकर ट्रेनिंग की. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. जायसवाल पर टीम मैनेजमेंट ने एक्शन लिया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर हर खिलाड़ी ये खुलासा कर चुका है कि वो हमेशा टीम बस के लिए लेट होते हैं और अपना सामान भी भूल जाते हैं. लेकिन अब रोहित की जगह जायसवाल ने ले ली है. बुधवार को टीम इंडिया को एडिलेड से ब्रिस्बेन के लिए रवाना होना था. टीम की फ्लाइट सुबह 10 बजे की थी और टीम इंडिया को होटल से 8:30 बजे निकलना था. इस दौरान टीम को एयरपोर्ट तक दो बसों में जाना था.
ADVERTISEMENT
टीम ने जायसवाल को होटल में ही छोड़ा
ऐसे में सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ बस में चढ़ चुके थे. लेकिन एक खिलाड़ी की वजह से सभी को काफी समय तक इंतजार करना पड़ा और वो कोई और नहीं बल्कि टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल थे. जायसवाल के चलते टीम के कोच गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, सपोर्ट स्टाफ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को इंतजार करना पड़ा. इसके अलावा पूरी टीम भी उनके लिए इंतजार कर रही थी. सभी समय से हॉटल लॉबी में पहुंच चुके थे लेकिन जायसवाल को पहुंचने में देरी हो गई. इस बीच पूरी टीम ने होटल से बाहर टीम बस में 20 मिनट तक इंतजार किया और फिर जायसवाल को छोड़ सभी एयरपोर्ट के लिए निकल गए.
बता दें कि होटल और एयरपोर्ट की दूरी 8 किलोमीटर की थी. ऐसे में रोहित शर्मा गुस्से में टीम बस से उतरे और सपोर्ट स्टाफ को जायसवाल को ढूंढने के लिए कहा. इसके बाद टीम मैनेजर और सिक्योरिटी ऑफिसर भी टीम बस से उतर गए. काफी बातचीत हुई और फिर टीम बस बिना जायसवाल के ही चली गई. 20 मिनट बाद जायसवाल होटल लॉबी में आए लेकिन तब तक बस निकल चुकी थी. बाद में टीम मैनेजमेंट ने जायसवाल के लिए कार का इंतजाम किया और फिर सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ जायसवाल एयरपोर्ट पहुंचे.
बता दें कि इससे पहले ऐसा टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक संग भी हो चुका है. कई बार रोहित शर्मा देरी से एयरपोर्ट रवाना होने के लिए टीम बस में पहुंचे हैं. इसके अलावा कई खिलाड़ियों पर इसको लेकर सख्त एक्शन भी लिए जा चुके हैं. बता दें कि टीम मैनेजमेंट इसके लिए जुर्माना लगाती है और अब ये कहा जा रहा है कि जायसवाल पर भी जुर्माना लग सकता है.
ये भी पढ़ें: