'कोहली-रोहित के जाने से टीम इंडिया का कुछ नहीं बिगड़ेगा', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारतीय क्रिकेट पर खरी बात कही, बोले- ये दोनों लोग...

भारतीय क्रिकेट टीम के दो सुपरस्टार खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य पर काफी बातें कही जा रही हैं. दोनों का प्रदर्शन इस फॉर्मेट में काफी कमजोर रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल 31 रन अभी तक बना सके हैं.

विराट कोहली भी पर्थ में शतक लगाने के बाद रनों के लिए तरस रहे.

भारत को मेलबर्न टेस्ट में 184 रन से हार मिली.

भारतीय क्रिकेट टीम के दो सुपरस्टार खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य पर काफी बातें कही जा रही हैं. दोनों का प्रदर्शन इस फॉर्मेट में काफी कमजोर रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कोहली-रोहित लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं. ऐसे में इनके संन्यास की बातें जोर पकड़ रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच और क्रिकेटर डेरेन लीमैन को लगता है कि भारतीय क्रिकेट को इन दोनों के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल जैसे सितारे सामने निकलकर आए हैं और वे कोहली-रोहित की कमी महसूस नहीं होने देंगे.

54 साल के लीमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट और 117 वनडे मुकाबले खेले. उन्होंने कोहली और रोहित के रन नहीं बना पाने पर सहानुभूति रखी लेकिन माना कि भारतीय क्रिकेट को बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'देखिए जब भी वे अलग होने का फैसला करेंगे और अगले कुछ दिनों में चाहे जो हो ये दोनों भारत के महान खिलाड़ी रहेंगे. अब हम देख रहे हैं कि युवा खिलाड़ी भारत के लिए आगे आकर खेल रहे हैं और अलग लेवल पर जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में काफी गहराई है और मुझे ज्यादा चिंता नहीं है. जब भी ये दोनों खिलाड़ी रिटायर होने का फैसला करेंगे तब भी भारतीय क्रिकेट में इतने प्रतिभाशाली नौजवान है जो उसे अच्छी हालत में रखेंगे.'

लीमैन ने यशस्वी जायसवाल को सराहा

 

लीमैन भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से काफी प्रभावित हैं. भारतीय युवा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान सीरीज में 161, 82 और 84 रन की पारियां खेली हैं. उनके बारे में लीमैन ने कहा, 'ओह सुपरस्टार. उनमें से एक जिन्हें मैंने देखा है. वह और हैरी ब्रूक दो अगली पीढ़ी के खिलाड़ी हैं. वे उनमें से हैं जिन्हें लोग बैठकर देखेंगे और कहेंगे कि वे अच्छे खिलाड़ी हैं. वह मेलबर्न में बहुत अच्छा खेला और पर्थ में भी जबरदस्त था. वह इस दौरे पर पूरी तरह से उभरकर सामने आया है.' 

जायसवाल साल 2024 में दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 15 मैच में 54.74 की औसत के साथ 1478 रन बनाए. इस दौरान तीन शतक और नौ अर्धशतक उनके बल्ले से निकले.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share