IND vs AUS: भारत से बदला लेने को उतारू पैट कमिंस ने माना आसान नहीं BGT जीत पाना, कहा- पिछली सीरीज में आखिरी...

भारत ने सबसे पहले 2018-19 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद 2020-21 में फिर से उसने यह कमाल किया. पिछले दौरे पर तो पहले टेस्ट में 36 रन पर सिमटने के बाद भी भारत 2-1 से सीरीज जीत गया था.

Profile

Shakti Shekhawat

अपडेट:

Rohit Sharma, Pat Cummins

India captain Rohit Sharma (left) and Australia skipper Pat Cummins in this frame.

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच पांच टेस्ट की सीरीज खेलना है.

ऑस्ट्रेलिया पिछले 10 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जो टीम सबसे फिट रहेगी उसे जीत मिलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच पांच टेस्ट की सीरीज खेलना है. ऑस्ट्रेलिया लगातार दो बार अपने घर में टीम इंडिया के आगे सीरीज गंवा चुकी है. ऐसे में अब कमिंस और उनकी टीम बदला चाहती है लेकिन वे जानते हैं कि यह आसान नहीं होने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि दोनों टीमों के बीच टक्कर काफी करीबी रहती है.

भारत ने सबसे पहले 2018-19 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद 2020-21 में फिर से उसने यह कमाल किया. पिछले दौरे पर तो पहले टेस्ट में 36 रन पर सिमटने के बाद भी भारत 2-1 से सीरीज जीत गया था. कमिंस ने आगामी सीरीज को लेकर कहा, 'भारत के खिलाफ जिन दो घरेलू सीरीज में मैं खेला हूं उनमें हमेशा उनकी तरह से टक्कर रहती है. आखिरी सीरीज गाब्बा में आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन के आखिरी सेशन तक गई थी. यह बात ध्यान में रखनी चाहिए. यह लंबी सीरीज होती है और आखिरी मैच तक इसमें करीबी टक्कर रह सकती है इसलिए आपको अपने संसाधनों को सही से संभालना होता है.'

कमिंस 2027 तक बने रहेंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान!

 

ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल से भारत के खिलाफ सीरीज नहीं जीती है. भारत की धरती पर तो उसे सीरीज जीते हुए काफी लंबा समय हो गया. कमिंस अब भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में लंबे आराम के बाद उतरेंगे. वे टीम के साथ हालिया इंग्लैंड-स्कॉटलैंड दौरे पर नहीं गए थे. वे अपने वर्कलोड को बढ़िया से मैनेज कर रहे हैं. उन्हें जब कप्तानी दी गई थी तब 2025 तक जिम्मा सौंपा गया था लेकिन अब यह 31 साल का गेंदबाज इससे लंबे समय तक कप्तानी संभाल सकता है. उन्होंने इस बारे में कहा,

हो सकता है कि मैंने पहले जितना सोचा था मैं उससे लंबा जा सकता हूं. मुझे लगता है कि मैं ज्यादा मैनेज कर सकता हूं. मेरे आसपास शानदार लोग हैं जो मदद कर रहे हैं. मैं हमेशा ऐसा नहीं कर पाऊंगा लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि अब हटने का समय आ गया है. 2027 बड़ा सवाल है लेकिन अभी इसमें काफी समय है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share