रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम से ऑस्ट्रेलिया में जुड़ जाएंगे. लेकिन इस बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस कदम से मेहमान टीम में संभावित बिखराव देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की 3-1 से जीत के अपने दावे पर टिके हुए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होनी है. इसमें रोहित पेटरनिटी लीव के चलते नहीं खेल रहे हैं और जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभाल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पोंटिंग ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि शर्मा की वापसी से उनके अभियान में ज्यादा बिखराव दिखेगा. इसलिए मैं अपने दावे पर टिका हूं. (मार्नस) लाबुशेन और (स्टीव) स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाने होंगे. और उनकी बॉलिंग दुनिया में सबसे बेहतर में से हैं. इसलिए मैं ऑस्ट्रेलिया के 3-1 से जीतने की भविष्यवाणी पर बरकरार हूं.'
पोंटिंग बोले- सैटल है टीम इंडिया
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनका मानना है कि भारतीय टीम घर पर न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हारने के बाद भी पूरी तरह से सैटल है. उन्होंने कहा, 'भारत इस बात को लेकर निश्चित है कि पर्थ में कौनसी टीम खेलेगी. वे काफी समय से जानते हैं कि रोहित पहले टेस्ट के लिए नहीं होगा. वे काफी समय से जानते थे कि बुमराह कप्तानी करने वाला है. इसलिए उन्हें पता था कि कौनसी गलतियों को ठीक करना है. इसलिए वे संभवतया सैटल हैं.'
पोंटिंग ने पिछले दौरे की भविष्यवाणी पर क्या कहा
भारत ने पिछली चार सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इसमें लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज भी शामिल है. टीम इंडिया जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया आई थी तब पोंटिंग ने एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत के 36 रन पर सिमटने के बाद कहा था कि मेजबान टीम 2-1 से सीरीज जीतेगी. लेकिन यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई. इस बारे में पोंटिंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने शुरू में 2-1 कहा था. और सनी (सुनील गावस्कर) ने मेरी तरफ देखा और कहा कि 2-1 ही होगा लेकिन भारत के पक्ष में. और मैंने सोचा था कि वे किसी भी तरह से एडिलेड में हारने के बाद वापसी नहीं कर सकते. लेकिन उन्होंने ऐसा किया.'