IND vs AUS : 'मैं 150 की रफ्तार से गेंद फेंक सकता हूं', पत्रकार के सवाल पर भड़के टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह, जानिए क्यों कहा ऐसा ?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पत्रकार को दिया बेबाक जवाब.

Profile

Shubham Pandey

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah in frame

Highlights:

IND vs AUS : 22 नवंबर से होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

IND vs AUS : पत्रकार पर भड़के जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह करेंगे पर्थ में कप्तानी

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अब 22 नवंबर से शुरू होने वाला है. इसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है. भारत के लिए जहां पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं रहेंगे. वहीं उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में पर्थ टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने उनको मीडियम पेसर बोला तो जसप्रीत बुमराह ने करारा जवाब दिया. 

जसप्रीत बुमराह ने दिया करारा जवाब 


दरअसल, पर्थ टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह जब प्रेस कांफ्रेंस में सभी सवालों के जवाब दे रहे थे. तभी एक पत्रकार ने उनको मीडियम पेसर बोलते हुए कहा कि एक मीडियम पेसर ऑलराउंडर के तौरपर भारत की कप्तानी करना कैसा लगता है? इसके जवाब में बुमराह ने कहा, 

यार, मैं 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं, कम से कम आप तो यही कह सकते हैं, तेज गेंदबाज कप्तान.

वहीं बुमराह ने आगे शमी की वापसी पर अपडेट देते हुए कहा, 

शमी हमारी टीम का अभिन्न हिस्सा है और मैनेजमेंट ने अपनी नजरें उनपर बनाए रखी हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो आप बहुत जल्द उनको यहां पर खेलते देखेंगे. 

बुमराह ने आगे अपनी कप्तानी को लेकर कहा, 

जब यहां आया तो चीजें साफ़ हो गईं थी मैं कप्तानी करने जा रहा हूं. मैं किसी के स्टाइल को फॉलो नहीं करता हूं. रोहित शर्मा की कप्तानी का स्टाइल अलग है और विराट कोहली का स्टाइल अलग है. मैं अपने स्टाइल से कप्तानी करता हूं.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली को पर्थ टेस्ट मैच में आउट करने के लिए चिंतित नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, कहा - अब उनकी टीम में...

IND vs AUS: टीम इंडिया को नया सिरदर्द, जसप्रीत बुमराह को बैटिंग के दौरान लगी चोट, नेट बॉलर की गेंद कंधे पर लगी, दर्द से कराह उठा भारतीय स्टार, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share