IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अब 22 नवंबर से शुरू होने वाला है. इसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है. भारत के लिए जहां पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं रहेंगे. वहीं उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में पर्थ टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने उनको मीडियम पेसर बोला तो जसप्रीत बुमराह ने करारा जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह ने दिया करारा जवाब
दरअसल, पर्थ टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह जब प्रेस कांफ्रेंस में सभी सवालों के जवाब दे रहे थे. तभी एक पत्रकार ने उनको मीडियम पेसर बोलते हुए कहा कि एक मीडियम पेसर ऑलराउंडर के तौरपर भारत की कप्तानी करना कैसा लगता है? इसके जवाब में बुमराह ने कहा,
यार, मैं 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं, कम से कम आप तो यही कह सकते हैं, तेज गेंदबाज कप्तान.
वहीं बुमराह ने आगे शमी की वापसी पर अपडेट देते हुए कहा,
शमी हमारी टीम का अभिन्न हिस्सा है और मैनेजमेंट ने अपनी नजरें उनपर बनाए रखी हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो आप बहुत जल्द उनको यहां पर खेलते देखेंगे.
बुमराह ने आगे अपनी कप्तानी को लेकर कहा,
जब यहां आया तो चीजें साफ़ हो गईं थी मैं कप्तानी करने जा रहा हूं. मैं किसी के स्टाइल को फॉलो नहीं करता हूं. रोहित शर्मा की कप्तानी का स्टाइल अलग है और विराट कोहली का स्टाइल अलग है. मैं अपने स्टाइल से कप्तानी करता हूं.
ये भी पढ़ें :-