IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पर चेतेश्वर पुजारा ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनेगी विजेता

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टेस्ट टीम इंडिया से बाहर रहने वाले चेतेश्वर पुजारा ने की बड़ी भविष्यवाणी.

Profile

SportsTak

फैंस का धन्यवाद करते चेतेश्वर पुजारा

फैंस का धन्यवाद करते चेतेश्वर पुजारा

Highlights:

IND vs AUS : 22 नवंबर से पर्थ में होगा पहला टेस्ट

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पूरी तरह से तैयार

IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा ने की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पर्थ का मैदान तैयार हो चुका है. गौतम गंभीर की निगरानी में टेस्ट टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया का सामना उसके घर में करने उतरेगी. इससे पहले तमाम दिग्गजों ने इस सीरीज की विनिंग टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणियां करना शुरू कर दिया है. जिस कड़ी में टेस्ट टीम इंडिया से  बाहर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी अब भारत के जीत की बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. 

चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा ?

साल 2023 से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा इस बार बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारत का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन पुजारा इस सीरीज के दौरान कमेंट्री करते जरूर नजर आएंगे. पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर कहा, 

मेरा दिल यही कहता है कि टीम इंडिया ही ये सीरीज जीतेगी. लेकिन इस बात को ध्यान रखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस बार भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम आंकड़ों के हिसाब से और अनुभव के हिसाब से भारत से आगे नजर आ रही है. उनके पास अनुभवी बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. जबकि भारत के पास ऐसा नहीं है. 

तीसरी बार सीरीज जीत सकता है भारत 


भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो टीम इंडिया में विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी बैटिंग लाइनअप में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ युवा गेंदबाज खेलते नजर आएंगे. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा भारी नजर आ रही है. लेकिन भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. इस लिहाज से टीम इंडिया तीसरी बार भी उनके सामने घर में जीत हासिल कर सकती है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर उठा सवाल तो कप्तान जसप्रीत बुमराह की बोलती हुई बंद, कहा - उनके अंडर डेब्यू किया है और वो...

IND vs AUS : विराट कोहली को पर्थ टेस्ट मैच में आउट करने के लिए चिंतित नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, कहा - अब उनकी टीम में...

IND vs AUS: टीम इंडिया को नया सिरदर्द, जसप्रीत बुमराह को बैटिंग के दौरान लगी चोट, नेट बॉलर की गेंद कंधे पर लगी, दर्द से कराह उठा भारतीय स्टार, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share