भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम पिछली दो बारी से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतती आ रही है. ऐसे में टीम के पास हैट्रिक लगाने का शानदार मौका है. भारत 0-3 से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा यहां पहुंचा है. ऐसे में अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करनी है तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से मात देनी होगी. इस बीच दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
गिलक्रिस्ट ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी
एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय फैंस को टीम को लेकर अच्छी खबर दी है. इस दौरान उन्होंने पैट कमिंस एंड कंपनी को चेतावनी दी है. फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया से साफ कहा कि वो पूरी तरह तैयार रहें और टीम इंडिया से सतर्क रहें. गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी काफी ज्यादा जोश में लग रहे हैं और उनकी ट्रेनिंग भी शानदार है. ऐसे में वो कभी भी सीरीज पलट सकते हैं.
खिलाड़ियों ने खूब की है ट्रेनिंग
भारत ने वाका के मैदान पर तीन दिनों वाला अभ्यास मैच खेला था. इसमें हर खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था. इंडिया ए में में युवा टीम थी जबकि ए टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार थे. वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मिस कर रहे हैं क्योंकि वो पिता बने हैं. उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह के पास टीम की कमान है.
भारतीय टीम इसलिए भी आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि टीम ने साल 2018/19 और 2021/21 में सीरीज जीती थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के उसी की धरती पर भारत को हराए हुए एक दशक हो चुका है. माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2014/15 में आखिरी बार भारत को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था.
वहीं रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ कब जुड़ेंगे इसकी भी तारीख कंफर्म हो चुकी है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा पर्थ के मैदान पर 24 नवंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे. रोहित दूसरे टेस्ट से सीरीज में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें: