IND vs AUS : कोहली, पंत व बुमराह नहीं बल्कि भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवा से चिंतित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस, कहा - वो बहुत ही टैलेंटेड है और...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच में नितीश कुमार रेड्डी के डेब्यू को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कड़ी बड़ी बात.

Profile

SportsTak

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

Pat Cummins

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट

IND vs AUS : पैट कमिंस इस भारतीय युवा खिलाड़ी के कायल

IND vs AUS : 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी डेब्यू करते हुए भी नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में जहां नाथन मैक्स्वीने डेब्यू करने को तैयार हैं. वहीं टीम इंडिया से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी पर्थ में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से पैट कमिंस की कप्तानी में ही आईपीएल खेलने वाले नितीश को लेकर अब उके आईपीएल कप्तान ने बड़ा बयान दिया. 

पैट कमिंस ने किसका लिया नाम 


हैदराबाद में लिए कमिंस की कप्तानी में नितीश कुमार रेड्डी ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया. जबकि पूरे आईपीएल 2024 सीजन कमिंस ने इस खिलाड़ी पर भरोसा भी जताया. अब नितीश रेड्डी जब कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने टेस्ट डेब्यू करेंगे तो उनको लेकर पर्थ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

वह बहुत ही टैलेंटड खिलाड़ी है और उसने आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी. लेकिन वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकता है. 

वहीं कमिंस ने आगे अपनी टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लेकर कहा, 

मिचेल मार्श निश्चित रूप से पर्थ टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे.वह एक ऑलराउंडर हैं और चार तेज गेंदबाजों के साथ, हमने अपने ऑलराउंडरों को बहुत अधिक ओवर गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा है लेकिन वो नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ के मैदान में होगा. जबकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. पिछली दो बार भारत ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली को पर्थ टेस्ट मैच में आउट करने के लिए चिंतित नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, कहा - अब उनकी टीम में...

IND vs AUS: टीम इंडिया को नया सिरदर्द, जसप्रीत बुमराह को बैटिंग के दौरान लगी चोट, नेट बॉलर की गेंद कंधे पर लगी, दर्द से कराह उठा भारतीय स्टार, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share