'जसप्रीत बुमराह को कभी गुस्सा मत दिलाना', सैम कोंस्टस पर भड़के रिकी पोंटिंग, कहा- ये तुम्हारी लड़ाई नहीं हैं

रिकी पोंटिंग ने सैम कोंस्टस को लेकर कहा कि उन्हें लड़ाई के बीच में नहीं आना चाहिए. वहीं आप बुमराह को गुस्सा नहीं दिला सकते. बुमराह उसके बाद क्या करते हैं ये सबको पता है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

सैम कोंस्टस को घूरते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

रिकी पोंटिंग ने सैम कोंस्टस की क्लास लगाई है

पोंटिंग ने कहा कि ख्वाजा- बुमराह के बीच में उन्हें नहीं आना चाहिए था

कोंस्टस को लेकर ड्रेसिंग रूम में भी बातचीत हुई होगी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सैम कोंस्टस को लताड़ लगाई है और कहा है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह के साथ नहीं भिड़ना चाहिए. उस्मान ख्वाजा के साथ बुमराह भिड़ गए थे क्योंकि वो मैच का समय बर्बाद कर रहे थे. ऐसे में सैम कोंस्टस बीच में आ गए और उन्होंने भी कुछ कह दिया जिसके बाद पूरा मामला गरम हो गया. इस मामले पर अब अपनी राय देते हुए पोंटिंग ने कहा कि कोंस्टस को बीच में जाने की कोई जरूरत नहीं थी. जब दो सीनियर क्रिकेटर बात कर रहे हों तो आपको बीच में नहीं जाना चाहिए. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. वो आपकी लड़ाई नहीं थी. वो ख्वाजा और बुमराह की थी. 

कोंस्टस को लड़ाई से बाहर रहना चाहिए

7क्रिकेट से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में कुछ बातचीत हुई होगी. सैम कोंस्टस अभी युवा हैं और मुझे उम्मीद है कि उनको लेकर पिछली रात ड्रेसिंग रूम में बात हुई होगी और ये कहा गया होगा कि उन्हें इससे बाहर रहना चाहिए था और सीनियर खिलाड़ियों को आखिरी गेंदों का सामना करना चाहिए था. पोंटिंग ने आगे कहा कि आप जसप्रीत बुमराह को गुस्से नहीं दिला सकते. जिस तरह वो गेंदबाजी हैं उससे वो अब तक ख्वाजा को 5 बार सीरीज में आउट कर चुके हैं. 

बुमराह को आप गुस्सा नहीं दिला सकते: पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि मैं क्रिकेट में समय बर्बाद करने वालों के खिलाफ हूं. मैं इस तरह की क्रिकेट को पसंद नहीं करता. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने समय बर्बाद करने की खूब कोशिश की लेकिन जो अंत हुआ वो सबने देखा. जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को दिन के अंत में ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया. जबकि दूसरे दिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन पर ढेर हो गई. 

भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी ज्यादा खास नहीं रही क्योंकि विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर पाए और शुभमन गिल भी 13 रन बनाकर चलते बने. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब अटैक किया और 33 गेंदों पर 61 रन ठोके. लेकिन अंत में उन्हें पैट कमिंस ने आउट कर दिया. फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया के पास 145 रन की लीड है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share