भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठाते हुए कहा कि वो लंबे समय तक खेलने वाले क्रिकेटर नहीं है. पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलिनन ने रोहित को अधिक वजन वाला और फ्लैट ट्रैक वाला क्रिकेटर करार दिया है.
ADVERTISEMENT
रोहित इस समय खराब फाॅर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बल्ले से फ्लॉप रहने के बाद आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भी उनका बल्ला शांत रहा. इनसाइडस्पोर्ट के अनुसार कलिनन ने रोहित की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए कहा-
रोहित को देखें, फिर विराट को. उनकी फिजिकल कंडीशन में अंतर देखें. रोहित का वजन ज्यादा है और वो लंबे समय तक खेलने वाले क्रिकेटर नहीं हैं. उनकी फिजिकल फिटनेस चार या पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए अच्छी नहीं है.
रोहित ने साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक फिफ्टी लगाई थी. वो पिछली 12 टेस्ट पारियों में से 8 में तो सिंगल डिजिट में ही आउट हो गए. उनकी इस फाॅर्म का असर उनकी आईसीसी रैंकिंग पर भी पड़ा है. बीते दिन जारी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में वो टाॅप 30 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
रोहित दूसरे बच्चे के जन्म के कारण बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. रोहित की गैरमौजूदगी में सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और टीम को 295 रन से बड़ी जीत दिलाई थी. रोहित ने एडिलेड में खेले गए पिंक बाॅल टेस्ट में वापसी की. उस मुकाबले को भारत ने 10 विकेट के बड़े अंतर से गंवा दिया. इसी के साथ भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.