IND vs AUS :रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. वहीं अगले माह टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करने से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना इंडिया ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की टीम से हो सकता है. इसको लेकर बड़ी मीडिया रिपोर्ट सामने आई है.
ADVERTISEMENT
ऋतुराज गायकवाड़ बन सकते हैं इंडिया 'ए' के कप्तान
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी टीम से कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी. क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया 'ए' का कप्तान बनाकर ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए भेजा जा सकता है. इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी ए टीम के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से जबकि दूसरा मुकाबला सात नवंबर से खेला जाएगा.
भारत आपस में टीम बनाकर खेलेगा मैच
अब माना जा रहा है कि टीम इंडिया 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले एक इंट्रास्क्वाड मैच खेल सकती है. जिसमें सीनियर टीम इंडिया अपने ही देश की इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच खेलती नजर आएगी. जबकि इस इंडिया ए की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते नजर आएंगे. पर्थ के मैदान में पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खेलने के बाद टीम इंडिया फिर एडिलेड में छह दिसंबर से पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अंतिम टेस्ट मैच साल 2025 में तीन जनवरी से सात जनवरी तक सिडनी के मैदान में खेलेगी.
ADVERTISEMENT