बड़ी खबर: रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ नहीं जा रहे ऑस्ट्रेलिया, पर्थ टेस्ट में खेलना मुश्किल, यह खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी!

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं. वे पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट को मिस कर सकते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को कमान संभालनी पड़ सकती है.

Profile

SportsTak

India's captain Rohit Sharma waits to bat before the start of India's second innings during the third day of the third and final Test cricket match between India and New Zealand

India's captain Rohit Sharma waits to bat before the start of India's second innings during the third day of the third and final Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं. वे पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट को मिस कर सकते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को कमान संभालनी पड़ सकती है. रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस वजह से वह टीम के साथ नहीं जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में रोहित की पत्नी रितिका सजदेह बच्चे को जन्म दे सकती हैं. ऐसे में रोहित उनके पास भारत में ही रहेंगे. अभी दो दिन पहले अपडेट आई थी कि रोहित टीम इंडिया के पहले बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. वे जरूरत पड़ने पर पहले और दूसरे टेस्ट के बीच में वापस आ सकते हैं. लेकिन अब यह सभी संभावनाएं समाप्त हो गई हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम दो बैच में 11 और 12 नवंबर को रवाना होगी. इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर मुंबई में 11 नवंबर को सुबह नौ बजे प्रेस कॉनफ्रेंस करेंगे. अगर रोहित शर्मा इस बैच के साथ जा रहे होते तब वे भी मीडिया से बातचीत का हिस्सा बनते.

बुमराह दूसरी बार संभालेंगे टेस्ट कप्तानी

 

रोहित के पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होने पर जसप्रीत बुमराह भारत के कप्तान होंगे. उन्हें इस दौरे के लिए उपकप्तानी दी गई थी. बुमराह दूसरी बार टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे. 2022 में रोहित शर्मा जब कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तब भी उन्होंने कप्तानी की थी. वे टी20 सीरीज में भी भारत की कमान संभाल चुके हैं.

रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग?

 

रोहित के नहीं होने पर भारत को ओपनिंग जोड़ी के माथापच्ची करनी होगी. यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यु ईश्वरन या केएल राहुल में से किसे उतारा जाएगा. ये दोनों ही इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ नाकाम रहे थे. ऐसे में क्या शुभमन गिल को फिर से ओपनर बनाया जाएगा यह भी देखना होगा. ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए के लिए अच्छी बैटिंग की थी, ऐसे में उन्हें क्या स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जाएगा इस पर सबकी नज़रें रहेंगी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share