रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं. वे पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट को मिस कर सकते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को कमान संभालनी पड़ सकती है. रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस वजह से वह टीम के साथ नहीं जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में रोहित की पत्नी रितिका सजदेह बच्चे को जन्म दे सकती हैं. ऐसे में रोहित उनके पास भारत में ही रहेंगे. अभी दो दिन पहले अपडेट आई थी कि रोहित टीम इंडिया के पहले बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. वे जरूरत पड़ने पर पहले और दूसरे टेस्ट के बीच में वापस आ सकते हैं. लेकिन अब यह सभी संभावनाएं समाप्त हो गई हैं.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम दो बैच में 11 और 12 नवंबर को रवाना होगी. इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर मुंबई में 11 नवंबर को सुबह नौ बजे प्रेस कॉनफ्रेंस करेंगे. अगर रोहित शर्मा इस बैच के साथ जा रहे होते तब वे भी मीडिया से बातचीत का हिस्सा बनते.
बुमराह दूसरी बार संभालेंगे टेस्ट कप्तानी
रोहित के पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होने पर जसप्रीत बुमराह भारत के कप्तान होंगे. उन्हें इस दौरे के लिए उपकप्तानी दी गई थी. बुमराह दूसरी बार टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे. 2022 में रोहित शर्मा जब कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तब भी उन्होंने कप्तानी की थी. वे टी20 सीरीज में भी भारत की कमान संभाल चुके हैं.
रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग?
रोहित के नहीं होने पर भारत को ओपनिंग जोड़ी के माथापच्ची करनी होगी. यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यु ईश्वरन या केएल राहुल में से किसे उतारा जाएगा. ये दोनों ही इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ नाकाम रहे थे. ऐसे में क्या शुभमन गिल को फिर से ओपनर बनाया जाएगा यह भी देखना होगा. ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए के लिए अच्छी बैटिंग की थी, ऐसे में उन्हें क्या स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जाएगा इस पर सबकी नज़रें रहेंगी.
- IND vs AUS : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, जानिए किन 13 खिलाड़ियों को दिया मौका और किसे मिली वॉर्नर की जगह ?
- राजस्थान रॉयल्स ने जिसे निकाला उसने डेब्यू मैच में मचाया धमाल, छक्कों की बारिश से रचा इतिहास, छठे नंबर पर उतरकर ठोका शतक