साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये मैच न्यूलैंड के मैदान पर हो रहा है. ऐसे में इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक ठोक दिया है. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने सिर्फ 266 गेंदों पर ये दोहरा शतक ठोका. इस तरह वो साउथ अफ्रीका के लिए साल 2008 के बाद से सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उस दौरान टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 238 रनों की पारी खेली थी. उनकी पारी साउथ अफ्रीका में साल 2016 के बाद पहला दोहरा शतक है. इससे पहले बेन स्टोक्स ने 258 और हाशिम आमला ने 201 रन ठोके थे.
ADVERTISEMENT
रिकेल्टन के परिवार के लिए ये लम्हा बेहद स्पेशल रहा क्योंकि इस दौरान मैदान पर उनकी मां भी इसका जश्न मनाने के लिए मौजूद थीं. रिकेल्टन ने दोहरा शतक ठोकते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया जिसके बाद फैंस ने भी अपनी कुर्सी छोड़ उनके लिए ताली बजाई. साल 2025 का ये किसी क्रिकेटर के जरिए पहला दोहरा शतक है.
रिकेल्टन का रिकॉर्ड
ओपनर के तौर पर पहली बार खेलने वाले रिकेल्टन ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले ब्रेंडन कोरूप्पू, ग्रीन स्मिथ और डेवोन कॉनवे इससे पहले ओपनर के तौर पर दोहरा शतक ठोक चुके हैं और वो भी पहली बार में ही.
साउथ अफ्रीका की धरती पर ये 19वां दोहरा शतक था. इसमें न्यूलैंड्स के मैदान पर अब तक 7 आए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ किसी अफ्रीकी बैटर का ये चौथा दोहरा शतक था. इससे पहले एबी डिविलियर्स और हर्शल गिब्स ऐसा कर चुके हैं. साल 2013 में ग्रीम स्मिथ ने 234 रन ठोके थे. उसके बाद अब रिकेल्टन का ये स्कोर किसी अफ्रीकी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. लेकिन रिकेल्टन की बल्लेबाजी ने अब ये साबित कर दिया है कि अफ्रीकी टीम को एक शानदार टैलेंट मिला है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT