17 सालों में जो कोई अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं कर पाया वो रियान रिकेल्टन ने कर दिया, पानी मांगते रह गए पाकिस्तानी गेंदबाज, दौड़ा- दौड़ा कर पीटा

रयान रिकेल्टन ने दोहरा शतक ठोक दिया है. वो 17 सालों में सबसे तेजी से दोहरा शतक ठोकने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान पर अफ्रीकी टीम पूरी तरह हावी हो चुकी है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते रयान रिकेल्टन

Story Highlights:

रयान रिकेल्टन ने दोहरा शतक ठोक दिया है

रिकेल्टन 17 सालों में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज हैं

रिकेल्टन ने 250 रन भी पूरे कर लिए हैं

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये मैच न्यूलैंड के मैदान पर हो रहा है. ऐसे में इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक ठोक दिया है. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने सिर्फ 266 गेंदों पर ये दोहरा शतक ठोका. इस तरह वो साउथ अफ्रीका के लिए साल 2008 के बाद से सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उस दौरान टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 238 रनों की पारी खेली थी. उनकी पारी साउथ अफ्रीका में साल 2016 के बाद पहला दोहरा शतक है. इससे पहले बेन स्टोक्स ने 258 और हाशिम आमला ने 201 रन ठोके थे. 

रिकेल्टन के परिवार के लिए ये लम्हा बेहद स्पेशल रहा क्योंकि इस दौरान मैदान पर उनकी मां भी इसका जश्न मनाने के लिए मौजूद थीं. रिकेल्टन ने दोहरा शतक ठोकते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया जिसके बाद फैंस ने भी अपनी कुर्सी छोड़ उनके लिए ताली बजाई. साल 2025 का ये किसी क्रिकेटर के जरिए पहला दोहरा शतक है. 

रिकेल्टन का रिकॉर्ड

ओपनर के तौर पर पहली बार खेलने वाले रिकेल्टन ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले ब्रेंडन कोरूप्पू, ग्रीन स्मिथ और डेवोन कॉनवे इससे पहले ओपनर के तौर पर दोहरा शतक ठोक चुके हैं और वो भी पहली बार में ही. 

साउथ अफ्रीका की धरती पर ये 19वां दोहरा शतक था. इसमें न्यूलैंड्स के मैदान पर अब तक 7 आए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ किसी अफ्रीकी बैटर का ये चौथा दोहरा शतक था. इससे पहले एबी डिविलियर्स और हर्शल गिब्स ऐसा कर चुके हैं. साल 2013 में ग्रीम स्मिथ ने 234 रन ठोके थे. उसके बाद अब रिकेल्टन का ये स्कोर किसी अफ्रीकी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. लेकिन रिकेल्टन की बल्लेबाजी ने अब ये साबित कर दिया है कि अफ्रीकी टीम को एक शानदार टैलेंट मिला है. 

ये भी पढ़ें: 

'जसप्रीत बुमराह को कभी गुस्सा मत दिलाना', सैम कोंस्टस पर भड़के रिकी पोंटिंग, कहा- ये तुम्हारी लड़ाई नहीं हैं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share