IND vs AUS, Video : विराट कोहली नहीं बल्कि टीम इंडिया का ये खिलाड़ी करता है सबसे अधिक स्लेज, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बताया नाम

टीम इंडिया अपने घर में न्यूजीलैंड के सामने अपने घर में  तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

Profile

Shubham Pandey

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शॉट खेलते विराट कोहली

विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किया बड़ा खुलासा

IND vs AUS, Video : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया. अब टीम इंडिया अपने घर में न्यूजीलैंड के सामने अपने घर में  तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से जब सवाल पूछा गया कि सबसे अधिक मैदान में कौन स्लेज करता है तो उन्होंने विराट कोहली नहीं बल्कि ऋषभ पंत का नाम लिया. 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लिया पंत का नाम 


दरअसल, ऋषभ पंत चार अक्टूबर 2024 यानि बीते दिन 27 साल के पूरे हुए. पंत के जन्मदिन के मौके पर स्टार स्पोर्ट्स ने एक शानदार वीडियो जारी किया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, और जोश हेजलवुड सहित तमाम खिलाड़ी नजर आए. इन सभी से पूछा जाता है कि भारतीय टीम का कौन सा खिलाड़ी सबसे अधिक स्लेज करता है. जिस पर सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक सुर में ऋषभ पंत का नाम लिया. 

 

बेबी सिटिंग मामला हुआ था चर्चित


साल 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच स्लेजिंग की बातचीत स्टंप माइक के जरिए जमकर वायरल हुई थी. जिसमें टिम पेन ने पंत को बेबी सिटर तक कह दिया था. पंत ने इसी वीडियो के अंत में आगे बताया कि जब ऑस्ट्रेलिया ने लंच के लिए बुलाया तो उनके प्राइम मिनिस्टर ने मुझसे कहा कि आप ही हैं न जो स्लेज कर रहे थे. 

पंत अब फिर से जाएंगे ऑस्ट्रेलिया 


बता दें कि ऋषभ पंत अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए पूरी तरह से टेस्ट टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं. टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी. जबकि इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 2025 में जनवरी माह की शुरुआत में खेला जाएगा. ऐसे में पंत की स्लेजिंग पर फिर से फैंस की निगाहें होंगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share