Kohli vs AUS Media : विराट कोहली को 'जोकर' बताने वाले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - ये लोग साल 1977 से...

Kohli vs AUS Media : ऑस्ट्रेलियाई पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जंग मैदान के अंदर से लेकर मैदान के बाहर तक जारी है और ऑस्ट्रेलिया मीडिया के जोकर बनाने पर भड़के सुनील गावस्कर.

Profile

Shubham Pandey

विराट कोहली और सुनील गावस्कर

विराट कोहली और सुनील गावस्कर

Highlights:

Kohli vs AUS Media : विराट कोहली को मिली सजा

Kohli vs AUS Media : विराट कोहली के पीछे पड़ा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

Kohli vs AUS Media : सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को झाड़ा

Kohli vs AUS Media : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जंग मैदान के अंदर से लेकर मैदान के बाहर तक जारी है. मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई फैंस जहां उनको बू करते नजर आए. वहीं सैम कोंस्टस से झगड़े के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी बुरी तरह से उनके पीछे पड़ गई है. सैम से पंगे के चलते जब आईसीसी ने विराट कोहली को सजा के रूप में 20 फीसदी जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दे दिया था तो मामला यही शांत पड़ गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनकी तस्वीर अपने अखबार में 'जोकर' शब्द के साथ छापी तो फिर से हंगामा मच गया. जिस पर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया. 


कोहली का सैम के साथ क्या पंगा हुआ ?


दरअसल, मेलबर्न के मैदान में पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के दसवे ओवर में विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टस से टकराया. इसी घटना के चलते चारों तरफ जहां कोहली को बैन करने कि मांग उठने लगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी उनके पीछे पड़ गया. हालांकि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने विराट कोहली को सजा के रूप में 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया. 


ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़के सुनील गावस्कर 


अब कोहली को सजा दिए जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नहीं सुधरा और उन्होंने विराट कोहली की नाक के साथ छेड़छाड़ करते हुए 'जोकर' के रूप में अखबार के पन्ने में तस्वीर छापी. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की इस हरकत पर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, 

आईसीसी का जो नियम है, उसी हिसाब से कोहली को सजा दी गई है. अगर आईसीसी कंडीशन के हिसाब से आपको 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है और डिमेरिट अंक दिया गया है. ये मैक्सिमम है. इस हिसाब से उनको जितनी सजा बनती है उतनी मिली. 1977 से यही हो रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की जो मीडिया है वो उनका सपोर्ट स्टाफ है. वो उनके लिए 12वें, 13वें और 14वें मैन की तरह है. 

ये भी पढ़ें :- 

Kohli vs Konstas : विराट कोहली से झगड़ा होने पर सैम कोंस्टस से टीम इंडिया को दी चेतावनी, 19 साल के बैटर ने कहा - मुझे ख़ुशी मिली और अगली पारी में...

IND vs AUS : स्टीव स्मिथ की शानदार सेंचुरी से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत को खदेड़ा, 474 रनों के विशाल स्कोर से कसा शिकंजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share