Kohli vs AUS Media : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जंग मैदान के अंदर से लेकर मैदान के बाहर तक जारी है. मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई फैंस जहां उनको बू करते नजर आए. वहीं सैम कोंस्टस से झगड़े के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी बुरी तरह से उनके पीछे पड़ गई है. सैम से पंगे के चलते जब आईसीसी ने विराट कोहली को सजा के रूप में 20 फीसदी जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दे दिया था तो मामला यही शांत पड़ गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनकी तस्वीर अपने अखबार में 'जोकर' शब्द के साथ छापी तो फिर से हंगामा मच गया. जिस पर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
कोहली का सैम के साथ क्या पंगा हुआ ?
दरअसल, मेलबर्न के मैदान में पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के दसवे ओवर में विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टस से टकराया. इसी घटना के चलते चारों तरफ जहां कोहली को बैन करने कि मांग उठने लगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी उनके पीछे पड़ गया. हालांकि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने विराट कोहली को सजा के रूप में 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़के सुनील गावस्कर
अब कोहली को सजा दिए जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नहीं सुधरा और उन्होंने विराट कोहली की नाक के साथ छेड़छाड़ करते हुए 'जोकर' के रूप में अखबार के पन्ने में तस्वीर छापी. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की इस हरकत पर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
आईसीसी का जो नियम है, उसी हिसाब से कोहली को सजा दी गई है. अगर आईसीसी कंडीशन के हिसाब से आपको 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है और डिमेरिट अंक दिया गया है. ये मैक्सिमम है. इस हिसाब से उनको जितनी सजा बनती है उतनी मिली. 1977 से यही हो रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की जो मीडिया है वो उनका सपोर्ट स्टाफ है. वो उनके लिए 12वें, 13वें और 14वें मैन की तरह है.
ये भी पढ़ें :-