IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 145 रन का लक्ष्य, लिटन ने किया तंग, अक्षर के खाते में गए सबसे ज्यादा विकेट

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा. बांग्लादेश की पूरी टीम यहां 231 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 73 रन लिटन दास ने बनाए. इसके अलावा जाकिर हसन ने 51 और नुरुल- तस्कीन ने 31 रन बनाए. इस तरह टीम ने 144 रन की लीड हासिल की जहां अब भारत को जीतने के लिए 145 रन बनाने हैं. टीम इंडिया यहां बांग्लादेश को इससे भी कम स्कोर पर समेट सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और बांग्लादेशी बल्लेबाज रन बनाते चले गए. भारत की तरफ से हालांकि सिराज ने लिटन को पवेलियन भेजा जब उन्होंने 73 रन पर उन्हें बोल्ड कर दिया. इसके अलावा अश्विन और अक्षर ने अंतिम समय में अच्छी गेंदबाजी की. अश्विन ने 2, सिराज ने 2 और अक्षर के खाते में 3 विकेट गए. वहीं उनादकट और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले.

 

 

बांग्लादेश की टीम ने यहां तीसरे दिन की शुरुआत 7 रन से की थी. टीम ने यहां एक भी विकेट नहीं गंवाया था. लेकिन पहले सेशन में आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट ने एक- एक विकेट लेकर टीम के 4 विकेट चटका दिए. इस दौरान बांग्लादेश की टीम यहां सिर्फ 71 रन ही बना पाई थी. लेकिन इसके बाद टीम ने धीरे धीरे रन जोड़ना शुरू कर दिया. 

 

जाकिर का अर्धशतक
जाकिर हसन ने जब अपना अर्धशतक लगाया तब टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे. लेकिन 51 रन पर उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेज दिया. ऐसे में अब टीम इंडिया की कोशिश थी कि वो बांग्लादेश को जल्द से जल्द आउट करे. लिटन दास के साथ क्रीज पर मेहदी हसन आए. हसन को अश्विन ने सेट नहीं होना दिया और इस बल्लेबाज को 0 पर पवेलियन भेज बांग्लादेश को छठा झटका दिया. अब लिटन का साथ निभाने नुरुल हसन आए.

 

नुरुल ने यहां लिटन का साथ दिया. इसका नतीजा ये रहा कि लिटन ने तेजी से रन बटोरे और टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया. लेकिन 28 के स्कोर पर नुरुल को पंत ने स्टम्प कर दिया. हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया की टेंशन खत्म नहीं हुई और नए बल्लेबाज तस्किन अहमद ने उनका भरपूर साथ दिया. दोनों ने टीम की लीड को 100 के पार पहुंचा दिया. इस बीच लिटन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन 219 के स्कोर पर लिटन का विकेट गिरा तब जाकर टीम इंडिया ने राहत की सांस ली. लिटन 73 रन बनाकर आउट हुए. तब तक बांग्लादेश की टीम ने 130 से ज्यादा का लीड दे दिया था. लेकिन इसके बाद टीम यहां कुछ रन ही जोड़ पाई और 231 पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share