IND vs ENG: भारत को एजबेस्टन टेस्ट में मिलेगी जीत! इस एक वजह से तय हुआ नतीजा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में अपनी पहली पारी में 416 रन का स्कोर खड़ा किया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में अपनी पहली पारी में 416 रन का स्कोर खड़ा किया. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के शतकों के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह के आतिशी 31 रनों के बूते टीम इंडिया ने यह स्कोर खड़ा किया. पहली पारी में 400 प्लस का स्कोर बनाने के साथ ही भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट जीतने की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने जब भी अंग्रेजों की धरती पर किसी टेस्ट की पहली पारी में 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं तब वह कभी हारा नहीं है.

 

टीम इंडिया ने अभी तक इंग्लैंड में छह बार किसी टेस्ट की पहली पारी में 400 प्लस स्कोर खड़ा किया है. इस दौरान उसने चार बार मैच ड्रॉ कराया है तो एक बार जीत दर्ज की है. वर्तमान में एजबेस्टन टेस्ट छठा मौका है जब भारत 400 पार गया है. भारत ने सबसे पहले 1990 में दी ओवल टेस्ट पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए थे. तब उसने नौ विकेट पर 606 रन बनाकर पारी घोषित की थी. यह मैच ड्रॉ रहा था.

 

2002 में जीता था भारत

इसके बाद 1996 में नॉटिंघम में उसने 521 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस मुकाबले का नतीजा भी ड्रॉ के रूप में निकला था. 2002 में लीड्स में भारत ने पहली पारी में आठ विकेट पर 628 रन बनाए. इस मुकाबले में उसे जीत मिली थी. उस समय भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर (193), राहुल द्रविड़ (148) और सौरव गांगुली (128) ने शतक लगाए थे. भारत ने मुकाबला पारी और 46 रन से जीता था.

 

2007 और 2014 में खेला ड्रॉ

भारत ने 2007 में दी ओवल में पहली पारी में 664 रन बनाए. यह मुकाबला भी ड्रॉ पर खत्म हुआ था. 2014 के दौरे पर नॉटिंघम में भी भारत पहली पारी में 457 रन बनाने में सफल रहा था. यह मुकाबला भी ड्रॉ रहा. इस तरह भारत ने 400 प्लस स्कोर पहली पारी में बनाने के बाद इंग्लैंड में खुद को अपराजित रखा है. अब देखना होगा कि एजबेस्टन टेस्ट का नतीजा किस तरफ जाता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share