'इतने बड़े खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं कर सकते, कोहली को और मौके मिलेंगे', IPL के स्टार कोच का आलोचकों को करारा जवाब

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अब तक कई एक्सपर्ट ये कह चुके हैं कि उनकी टीम इंडिया में जगह नहीं बनती.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अब तक कई एक्सपर्ट ये कह चुके हैं कि उनकी टीम इंडिया में जगह नहीं बनती. कोहली का फॉर्म फिलहाल उनका साथ नहीं दे रहा और वो ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में पिछले मैच के बाद रोहित ये साफ कह चुके हैं कि विराट टीम के अहम सदस्य हैं और वो खेलते रहेंगे. लेकिन इन सबके बीच अभी भी विराट पर निशाना साधा जा रहा है. ऐसे में 2011 वर्ल्ड कप की विजेता टीम में एक साथ खेलने वाले और आईपीएल में पहली बार गुजरात को कोचिंग देकर चैंपियन बनाने वाले आशीष नेहरा ने कोहली का बचाव किया है. नेहरा ने यहां आलोचकों को करारा जवाब दिया है और बताया है कि विराट को अभी और मौके मिलेंगे.

 

विराट बाहर नहीं हो सकते

नेहरा ने विराट का समर्थन करते हुए कहा क, हां, जब आप प्रदर्शन नहीं करते तो आपको ड्रॉप कर दिया जाता है. हालांकि, इसको लेकर भी कई अगर-मगर है. जब आप विराट जैसे खिलाड़ी हों, जिन्होंने रन बनाए हों और देश के लिए बहुत कुछ किया हो, तो उन्हें सीधे बाहर नहीं किया जा सकता. हां, विराट रन नहीं बना रहे हैं लेकिन उन्हें टीम से बाहर करना समाधान नहीं है. हम उदाहरण के तौर पर विराट की चर्चा कर रहे हैं. यहां तक ​​कि रोहित ने 50 ओवर के खेल में फॉर्म में लौटने से पहले संघर्ष किया था.

 

नेहरा ने आगे कहा कि, हर कोई उनकी उपलब्धियों और उनके पास मौजूद प्रतिभा को जानता है. 33 साल की उम्र में फिटनेस उनके लिए कोई समस्या नहीं है. सभी को उम्मीद है कि विराट जितनी जल्दी कमबैक करेंगे उतना ही अच्छा होगा. उम्मीद करते हैं कि वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हम एक अलग विराट को देखें. यदि वह एक महीने या पांच सप्ताह तक आराम करे, तो यह उनके लिए सहायक होगा.

 

उन्होंने आगे कहा कि, अगर फॉर्म की बात करें तो हर कोई उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता है. हालांकि, इस खिलाड़ी की काबिलियत प्रभावित नहीं होती. इसलिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जब कोई खिलाड़ी इतने सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो एक या दो सीरीज में खराब प्रदर्शन उसे खराब खिलाड़ी नहीं बना देगा. हमें उनके पिछले प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. हम जो टीम में हैं, वो खिलाड़ी की अहमियत जानते हैं.

 

इंग्लैंड के खिलाफ चोट के चलते पहला वनडे मिस करने के बाद सभी यही कह रहे हैं कि विराट दूसरे वनडे से भी बाहर रहेंगे लेकिन नेहरा को उम्मीद है कि विराट को मौका मिलेगा और वो वेस्टइंडीज के खिलाफ धांसू प्रदर्शन करेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share