IND vs ENG: क्या विराट कोहली दूसरा वनडे मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होना है. इसमें सबकी नज़रें टीम इंडिया की जीत के साथ ही विराट कोहली के खेलने पर होगी. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. ऐसे में सवाल है कि क्या दूसरे वनडे में वे खेलेंगे. लेकिन अब भी यह स्पष्ट नहीं है कि वह दूसरे मैच के लिए फिट हैं या नहीं. इस बारे में पूरी स्पष्टता दूसरे वनडे से पहले ही मिलने की संभावना है.

 

दूसरे मैच में कोहली की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर पहले मैच में भारत की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘मैं अंतिम टी20 मैच में नहीं खेला और वह (कोहली) आज (मंगलवार) नहीं खेले. मेरे पास उसकी चोट के बारे में अपडेट नहीं है.’ वहीं टीम मैनेजमेंट की तरफ से भी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया. उनके चोटिल होने के बारे में तो जानकारी 11 जुलाई को ही आ गई थी. तब वे टीम के साथ नॉटिंघम से ओवल नहीं आए थे. बाद में मैच के लिए टीम के साथ ही स्टेडियम पहुंचे. हालांकि टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि कोहली फिट नहीं होने की वजह से नहीं खेल पाएं.

 

टी20-वनडे में नहीं खली कोहली की कमी

अब कोहली अगर शत प्रतिशत फिट हुए बिना वापसी के लिए जल्दबाजी करते हैं तो ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव बड़ी चोट में बदल सकता है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद आराम मिल रहा है. वे वेस्ट इंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे. विराट कोहली के खराब प्रदर्शन का हालांकि लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले में भारत पर अधिक असर नहीं पड़ा है क्योंकि टीम वनडे और टी20 दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर ही है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारत ने मंगलवार (12 जुलाई) को पहले वनडे में 10 विकेट की आसान जीत दर्ज की.  

 

कोहली की गैरमौजूदगी का नकारात्मक पक्ष यह है कि देश के टॉप बल्लेबाज को दबाव भरे मुकाबलों में ठोस प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल रहा. इसका दूसरा पहलू यह है कि अन्य बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का मौका मिल रहा है जैसा सूर्यकुमार यादव ने नॉटिंघम में अंतिम टी20 अंतररष्ट्रीय मैच में शतक जड़कर किया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share