टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. जिसके बाद गौतम गंभीर वाले टीम मैनेजमेंट को जहां नया टेस्ट कप्तान खोजना होगा, वहीं रोहित और विराट की जगह मजबूत बल्लेबाजों का भी चुनाव करना होगा. इस बीच टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले भारत के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने संन्यास पर बड़ा बयान दिया और कहा कि वो अभी भी टेस्ट टीम से खेलने को तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा ?
स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में टेस्ट टीम इंडिया की कभी दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा साल 2023 से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने अपने टेस्ट करियर को लेकर कहा,
मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है और मैं टेस्ट टीम इंडिया में चयन के लिए उपलब्ध हूं. मैं घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेल रहा हूं. मैं जो भी कर सकता हूं, वो सब कुछ कर रहा हूं और मेरा अभ्यास अभी भी जारी है. क्लब क्रिकेट हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, मेरा जो कमिटमेंट है, वह हमेशा सेम रहता है
भारत के लिए 103 टेस्ट खेल चुके हैं चेतेश्वर पुजारा
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है. इसके लिए टेस्ट टीम इंडिया के नए कप्तान का अभी तक जहां ऐलान नहीं हुआ. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिप्लेसमेंट पर भी चर्चा जारी है. इस बीच सेलेक्टर्स चाहें तो इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी शामिल कर सकते हैं. 37 साल के पुजारा अभी तक भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 19 शतक सहित 7195 रन बना चुके हैं और वह टेस्ट टीम इंडिया में वापसी की कवायद में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT