INDvsPAK : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जताई नाराजगी, कहा - ये नहीं होना चाहिए सरकार...

INDvsPAK : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि इसे अब नहीं होना चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी

Story Highlights:

INDvsPAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर अजहरुद्दीन का बयान

INDvsPAK : अजहरुद्दीन ने जताया मैच का विरोध

INDvsPAK : भारत और पाकिस्तान के बीच जिस क्रिकेट मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार करते थे. अब वही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर हंगामा काट रखा है कि इसे बंद करो. एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने जबसे इस साल सितंबर माह में होने वाले शेड्यूल का ऐलान किया. तबसे भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बॉयकॉट जारी है. जिस कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी बड़ा बयान दिया.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्या कहा ?

भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेलने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आजतक से बातचीत में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की निंदा करते हुए कहा,

मेरे हिसाब से तो ये मैच होना नहीं चाहिए क्योंकि हम लोग ज्यादातर आईसीसी टूर्नामेंट में इनके साथ खेल रहे हैं. लेकिन अगर आप अगर देखे तो जो हालात है इन हालात में, मेरे ख्याल में मैच नहीं खेलना चाहिए. लेकिन अंत में गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया का जो फैसला होगा, मगर मेरी व्यक्तिगत राय में तो ये मैच नहीं होना चाहिए.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कब हगा मैच ?

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो साल 2012-13 से दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज नहीं हुई है. जबकि दो दशकों से टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है. हाल ही में हए पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को पूरी तरह से समाप्त करने के मांग उठी थी. इस कड़ी में हरभजन सिंह, शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में जब 14 सितंबर को इस मैच का ऐलान हुआ तो तबसे इसे बॉयकॉट करने की मुहीम तेज हो चली है.

ये भी पढ़ें :- 

जडेजा और सुंदर ने शतक जड़ा तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स को जमकर सुनाया, कहा - उनको आउट करते और...

Gambhir-Curator Controversy : गौतम गंभीर-क्यूरेटर विवाद पर इरफ़ान पठान तमतमाए, गुस्से में कहा - ये लोग अभी भी कोलोनियल एरा में....

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share