साल 2005 एशेज हीरो की इंग्लैंड को चेतावनी, कहा- ओवल ड्रॉ खेलने मत जाना, भारत को हराने के लिए ये तरीका अपनाना

मैथ्यू होगार्ड ने इंग्लैंड टीम को लेकर कहा कि, बेन स्टोक्स एंड कंपनी को पहले बैटिंग करनी चाहिए और टीम इंडिया पर दबाव बनाना चाहिए. इंग्लैंड ड्रॉ के लिए नहीं जा सकता.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान बेन स्टोक्स का रिएक्शन

Story Highlights:

मैथ्यू होगार्ड ने इंग्लैंड टीम को चेतावनी दी है

होगार्ड ने कहा कि इंग्लैंड की टीम ओवल में ड्रॉ नहीं खेल सकती

साल 2005 के एशेज हीरो मैथ्यू होगार्ड ने पांचवें टेस्ट से ठीक पहले इंग्लैंड टीम को चेतावनी दी है. 31 जुलाई से दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट की शुरुआत होगी. इंग्लैंड के पास फिलहाल सीरीज में 2-1 की लीड है. ऐसे में बेन स्टोक्स एंड कंपनी सीरीज पर कब्जा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. चौथे टेस्ट में अंग्रेजों ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया था लेकिन अंत में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने पूरा मामला पलट दिया. 

वहीं इस मैच में शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी कमाल किया. गिल ने शतक ठोका जबकि राहुल शतक से चूक गए. लेकिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच 203 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने ही भारत को टेस्ट हार से बचा लिया और अंत में मैच ड्रॉ हो गया. 

डेल स्टेन का जडेजा- सुंदर पर हमला, कहा- दोनों मुफ्त में मील का पत्थर हासिल करना चाहते थे, जेंटलमैन हैंडशेक...

इंग्लैंड ड्रॉ के लिए नहीं जा सकता: होगार्ड

लेकिन इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड ने द मिरर से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, फाइनल टेस्ट में जो टीम अच्छा करेगी वो जीतेगी. लेकिन इस सीरीज को देख साल 2005 एशेज की याद आती है. पूर्व पेसर ने यहां इंग्लैंड को चेतावनी दी और कहा कि, इंग्लैंड यहां ओवल पर जाकर ड्रॉ खेलने को लेकर नहीं सोच सकता. 

होगार्ड ने कहा कि, इंग्लैंड को यहां पहले बल्लेबाजी करनी होगी और टीम इंडिया पर दबाव बनाना होगा.  वहीं इंग्लैंड के पास फिलहाल बैटिंग में ज्यादा ताकत है क्योंकि ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं. पूर्व पेसर ने कहा कि ओवल का मैदान उस वक्त थोड़ा अजीब हो सकता है जब इंग्लैंड की टीम तेजी से स्कोर करेगी और टीम इंडिया दूसरी पारी में चेज करेगी.

होगार्ड ने आगे कहा कि, ओवल टेस्ट सबकुछ मजबूत मानसिक ताकत को लेकर है. हमें बस यहां पहले बैटिंग करना होगा और फिर टीम इंडिया पर दबाव बनाना होगा.  दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के लिए मुश्किल रहने वाला है. और यहीं पर ओवल की पिच थोड़ा अजीब खेल दिखा सकती है.

IND vs ENG: मैनचेस्‍टर में शतक ठोकने के बाद रवींद्र जडेजा ने क्‍यों नहीं चलाई तलवार? पत्‍नी ने बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share