कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित ने आईपीएल 2026 से पहले टीम छोड़ दी है. पंडित ने 2023 में ब्रेंडन मैक्कलम की जगह ली थी और कप्तान श्रेयस अय्यर व मेंटोर गौतम गंभीर के साथ मिलकर 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब जिताया था. लेकिन 2025 में श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स में जाने के बाद, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया. फिर भी, टीम पिछले साल की सफलता को दोहरा नहीं पाई और पांच जीत व सात हार के साथ आठवें स्थान पर रही.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर से क्यों हुई लड़ाई? बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताई पूरी सच्चाई, बोले- उन्होंने हमें साफ मना...
आईपीएल 2025 में फ्लॉप रही थी केकेआर
पंडित ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदने में भी अहम भूमिका निभाई थी, क्योंकि उन्होंने पहले मध्य प्रदेश में उनकी कोचिंग की थी. लेकिन वेंकटेश उस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. पंडित के नेतृत्व में केकेआर ने तीन सीजन में 42 मैचों में 22 जीत हासिल की, 18 हारे और 2 बिना नतीजे के रहे.
केकेआर ने एक्स पर पंडित के जाने की पुष्टि की और कहा कि उन्होंने नई संभावनाओं की तलाश करने का फैसला किया है. केकेआर ने एक्स पर लिखा, "चंद्रकांत पंडित ने नई संभावनाओं की तलाश के लिए केकेआर के हेड कोच के रूप में काम नहीं करने का फैसला किया है. हम उनके योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में आईपीएल खिताब जीतना और मजबूत टीम बनाना शामिल है. उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर गहरा प्रभाव छोड़ा है. हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं."
चंद्रकांत पंडित की जगह कौन लेगा?
केकेआर ने पंडित के रिप्लेसमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन खबरों के मुताबिक, इंग्लैंड और केकेआर के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन 2026 आईपीएल से पहले कोच बन सकते हैं. इसके अलावा, केकेआर ने गेंदबाजी कोच भरत अरुण को भी अलविदा कह दिया है. उनकी जगह ड्वेन ब्रावो, जो टीम के मेंटोर हैं, गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा सकते हैं.
ADVERTISEMENT