विराट कोहली-रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, कहा-घबराने की जरूरत नहीं है, याद करो कि क्‍या हुआ था जब...

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के इंग्‍लैंड दौरे से पहले टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिससे भारतीय टेस्‍ट टीम में दो जगह खाली हो गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीते दिनों टेस्‍ट से संन्‍यास लिया.

इंग्‍लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव.

भारतीय टेस्‍ट टीम में ओपनर और नंबर चार की जगह खाली.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है. भारतीय टेस्‍ट टीम के धुरंधर कोहली और रोहित ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इससे भारतीय बैटिंग ऑर्डर में दो बड़े गैप हो गए है, जिसमें एक ओपनर और नंबर 4 का स्थान खाली है. मांजरेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस समय घबराहट की भावना होगी, लेकिन उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने भारतीय क्रिकेट के फेमस फैब 4 सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली के संन्यास से वापसी की. 

'मुझे तो तरस आता है', इंग्लैंड के दिग्गज ने विराट कोहली के नंबर 4 पर उत्तराधिकारी को लेकर कही डराने वाली बात

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि फैब 4 के संन्यास के बाद भारत टेस्ट में नंबर एक टीम बनी और उनका मानना ​​है कि जब तक टैलेंट आता रहेगा, टीम अच्छी स्थिति में रहेगी. उन्‍होंने कहा-

मुझे पता है कि कुछ फैन चिंतित होंगे. जब फैब 4 ने एक साथ खेल छोड़ दिया तो घबराहट की भावना थी, लेकिन सोचिए क्या हुआ? कुछ साल बाद, भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम थी. 

 

मांजरेकर ने कहा-

इसलिए,जब तक मैं इस पर विश्वास करता हूं, जब तक यह खेल भारत में पॉपुलर है और काफी संख्या में युवा खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए खेलने के लिए बेताब हैं और भारत में हजारों की संख्या में ऐसे खिलाड़ी हैं. इसका मतलब है कि जो कोई भी इस तरह की कठिनाई से गुजरता है, वह क्‍वालिटी टैलेंट वाले होते हैं. 


मांजरेकर ने कहा कि टीम नए सितारों और गेंदबाजों की खोज करेगी और दुनिया की टॉप टीमों में से एक बनी रहेगी. हालांकि मांजरेकर ने कहा कि उभरती हुई टीम को समय की जरूरत होगी, क्योंकि विदेशी परिस्थितियों में बल्लेबाजी लंबे समय से एक मुद्दा रही है. पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि नई टीम के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं होगा. उन्‍होंने कहा- 

तो हां, इसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए. याद करो कि क्या हुआ था जब फैब 4 के बाद, भारतीय गेंदबाजी की क्‍वालिटी में सुधार हुआ. यहां भी ऐसा ही हो सकता है. आपको नए सितारे और नए गेंदबाज मिलेंगे और भारत दुनिया की टॉप टीमों में से एक बना रहेगा.फिर आपको कुछ समय चाहिए, क्योंकि विदेशी परिस्थितियों में बल्लेबाजी बहुत अहम होती है और यहीं हमारी मौजूदा समय में कमजोरी है.

मांजरेकर ने आगे कहा

लेकिन अंदाजा लगाइए क्या? मौजूदा भारतीय टीम को देखने का एक और तरीका भी है, जिसमें रोहित और विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा थे. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3-0 से हारा और ऑस्ट्रेलिया में भी बुरी तरह से हारा तो अंदाजा लगाइए क्या? इस टीम के साथ, हमें बस ऐसा खेलना है जिसमें खोने के लिए कुछ भी ना हो. नए भारत को शुभकामनाएं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share