IND VS ENG: शुभमन गिल की टीम इंडिया एक युवा टीम के तौर पर इंग्लैंड आई थी. इस टीम पर कोई भरोसा नहीं कर रहा था. लेकिन 6 जुलाई को गिल एंड कंपनी ने एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर कमाल कर दिया. भारत के लिए ये जीत ऐतिहासिक है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने बर्मिंघम में बेन स्टोक्स की टीम को हराया जो रनों के अंतर से सबसे बड़ी विदेशी जीत है. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.
ADVERTISEMENT
ZIM vs SA: ब्रायन लारा का 400 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूटेगा! वियान मुल्डर ने 367 पर पारी घोषित कर चौंकाया, बनाया पांचवां सर्वोच्च स्कोर
बता दें कि, दूसरा टेस्ट एक ऐसा मैच बन गया, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. शुभमन गिल ने ढेर सारे रन बनाए. दोनों पारियों को मिलाकर 400 से ज्यादा रन, जबकि आकाश दीप इंग्लैंड में 10 विकेट लेने वाले चेतन शर्मा के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा यह एक टीम परफॉर्मेंस था जिसके चलते अंत में टीम किला फतह करने में कामयाब रही. जीत के बाद, गिल ने ड्रेसिंग रूम में अपनी टीम से बात की और पांच दिनों तक की गई हर खिलाड़ी के कोशिशों की तारीफ की. उन्होंने अपनी स्पीच में मोहम्मद सिराज की आखिरी दिन जोश टंग को आउट करने वाली एक हाथ की शानदार कैच को 'मैच का सबसे अच्छा पल' बताया.
गिल ने की सिराज की तारीफ
गिल ने बीसीसीआई के जरिए शेयर किए गए वीडियो में कहा, "यह एक ऐसी याद है, जिसे मैं जिंदगी भर संजोकर रखूंगा; शायद जब मैं रिटायर होऊंगा, तो यह मेरी सबसे खुशी वाली यादों में से एक होगी." उन्होंने कहा, "लेकिन इस टेस्ट में मेरे लिए सबसे खास था सिराज का आखिरी दिन का कैच," जिसके बाद सबने सिराज की जोरदार ताली बजाकर तारीफ की.
यह पल एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन के दूसरे सेशन में देखने को मिला, जब भारत को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट चाहिए थे. इंग्लैंड की पारी के 64वें ओवर में, टंग ने रविंद्र जडेजा की गेंद को शॉर्ट मिड-विकेट की तरफ खेला. सिराज ने दाईं ओर बढ़कर गेंद को एक हाथ से पकड़ लिया, जो टेस्ट का सबसे शानदार कैच था. बाद में, कप्तान गिल ने इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज, ब्रायडन कार्स का कैच लेकर भारत की रिकॉर्ड 336 रनों की जीत पक्की की. यह इस मैदान पर 9 कोशिशों में भारत की पहली जीत थी.
गिल ने कहा, "मुझे इस मैच का आखिरी कैच लेना था, और मैं बहुत खुश हूं कि हमने इस मैच को इस तरह खत्म किया. अभी तीन और महत्वपूर्ण मैच बाकी हैं; इस जीत के बाद जल्दी ही अगला मैच है, और यह अच्छा है क्योंकि अब जोश हमारी तरफ है."
ADVERTISEMENT