IND vs ENG: शुभमन गिल ने 4 पारियों में ठोका तीसरा शतक, इंग्लैंड में यह कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने, गावस्कर-कोहली को पछाड़ा

Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट में तीन शतक लगा दिए. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी लगाने के बाद अब उन्होंने शतक ठोका.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Shubman Gill in this frame

Story Highlights:

शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट के अंदर ही पांच से ऊपर रन बना चुके हैं.

शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे से पहले ही भारत की टेस्ट कप्तानी मिली थी.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार खेल जारी है. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक उड़ा दिया. शुभमन गिल ने 130 गेंद में नौ चौकों व तीन छक्कों की मदद से 100 रन का आंकड़ा छुआ. यह उनका वर्तमान सीजन में तीसरा सैकड़ा रहा. शुभमन ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था और 269 रन की पारी खेली. वहीं लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 147 रन बनाए थे.

IND vs ENG: इंग्लिश बॉलर ने भारत के खिलाफ रफ्तार से मचाई सनसनी, फेंका इतिहास का सबसे तेज ओवर और पलट दिया पासा

शुभमन तीसरे भारतीय कप्तान बन गए जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए. उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1978 में वेस्ट इंडीज और विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था. कोहली के बाद शुभमन दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले दो टेस्ट में कप्तान के रूप में तीन शतक लगा दिए. सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने दो टेस्ट में दो शतक लगाए हैं. इनमें भारत से गावस्कर और विजय हजारे के नाम हैं.

शुभमन खास क्लब में शामिल

 

शुभमन नौवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने का कमाल किया है. भारत की तरफ से उनसे पहले ऐसा केवल सुनील गावस्कर ने किया था. उन्होंने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दोहरा शतक और शतक लगाया था. वहीं इंग्लैंड में शुभमन एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक वाले पहले विदेशी बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड में केवल दूसरी ही बार ऐसा कमाल हुआ है. उनसे पहले ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसा किया था.

शुभमन ने एक टेस्ट में बनाए सर्वाधिक रन

 

शुभमन ने एक टेस्ट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वे 380 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा. गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 344, लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340, गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ 330 और सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाए थे.

वैभव सूर्यवंशी ने सबसे तेज शतक उड़ाकर रचा इतिहास, बनाया विश्व कीर्तिमान, रिकॉर्ड्स की बारिश, 14 साल की उम्र में बाबर जैसे सूरमाओं को पछाड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share