Virat Kohli Test Retirement: आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से जहां संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं उनके साथी खिलाड़ी और भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली के भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है. विराट कोहली के जैसे ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की बात सामने आई, इसके बाद से क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया और अब ब्रायन लारा ने कोहली के संन्यास पर बड़ी अपडेट दे दी है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली को लेकर ब्रायन लारा ने क्या कहा ?
विराट कोहली के संन्यास की बात पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सोशल मीडिया में कहा,
टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली की जरूरत है और वो रिटायरमेंट नहीं लेने जा रहे हैं, इसके लिए वो निश्चिततौरपर मान जाएंगे. वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे, बाकी के टेस्ट करियर में विराट कोहली अब 60 से अधिक के औसत से खेलने वाले हैं.
14 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं विराट कोहली
माना जा रहा है कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दौरा समाप्त होने के बाद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का संकेत दे दिया था. इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई को भी इसकी जानकारी दे दी है. लेकिन बोर्ड चाहता है कि विराट कोहली कुछ समय लेकर अपने फैसले पर विचार करें. क्योंकि उनका टेस्ट टीम इंडिया में होना अभी काफी अहम है. विराट कोहली ने टेस्ट टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की और बीते 14 साल से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए वह टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. कोहली के नाम भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन दर्ज हैं और वह इस फॉर्मेट में 10 हजार रन के मुकाम को पाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT