अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. शुभमन गिल को टीम इंडिय का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि 18 सदस्यीय टीम में सरफराज खान अपनी जगह नहीं बना पाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने सरफराज का नाम लिए बिना उन खिलाड़ियों पर बयान यिा, जो टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा-
ADVERTISEMENT
हम अभी 50 खिलाड़ियों को नहीं चुन सकते, इसलिए स्वाभाविक रूप से जब आपको 18 खिलाड़ियों को चुनना होगा तो कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर होंगे.
IND vs ENG: भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में दो नए चेहरे, 8 साल बाद इस सूरमा की वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से ऐसे बदल गई टीम इंडिया
साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 27 साल के सरफराज भारतीय घरेलू सर्किट में लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें गिनती के ही मौके मिले.बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की शानदार पारी खेलने के बावजूद सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.
सरफराज ने घटाया वजन
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अक्सर अपनी फॉर्म नहीं, बल्कि फिटनेस के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. वजन को लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उनका सपोर्ट करते हए उनके शारीरिक बनावट को लेकर चिंताओं को खारिज किया था, लेकिन सरफराज ने आलोचकों को चुप कराने के लिए हाल में काफी कठिन फिटनेस प्रोग्राम शुरू किया और दो महीने से भी कम समय में लगभग 10 किलोग वजन घटाया.
हालांकि सीनियर टीम से बाहर किए जाने के बावजूद सरफराज 30 मई से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम का हिस्सा बने हैं. सरफराज ने छह टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं.
ADVERTISEMENT