विराट कोहली ने कुछ दिन पहले टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड के सेलेक्शन से पहले यह फैसला किया. अब इस बारे में नई जानकारी सामने आई है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि विराट कोहली ने किस तरह से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया. विराट से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा था. इन दोनों से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में आर अश्विन ने संन्यास लेने का फैसला किया था. इस तरह से छह महीने के अंदर भारत के तीन बड़े दिग्गज टेस्ट से दूर हो गए.
ADVERTISEMENT
Team india announced: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान
अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान करते हुए विराट कोहली के संन्यास पर अपडेट दी. उन्होंने कहा, 'जब इस तरह के खिलाड़ी रिटायर होते हैं तो बहुत बड़ी जगह खाली होती है. अश्विन भी रिटायर हो गए. ये तीनों जबरदस्त खिलाड़ी थे. इनकी जगह भरना हमेशा मुश्किल भरा होता है. इसे एक तरह से ऐसे देखा जा सकता है कि किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए मौका बनेगा. उनके (रोहित, विराट) के साथ बात हुई थी. विराट ने अप्रैल की शुरुआत में हमसे संपर्क किया था. उसे मैदान पर 200 फीसदी देते हुए देखा है. हर गेंद पर वह ऐसा करता था. फिर भले ही वह बैटिंग कर रहा हो या फील्डिंग. ऐसा लगा कि वह अपना सब कुछ दे चुका है. अगर वह अपने स्टेंडर्ड को बनाए नहीं रख सकता है तब उसका समय हो चुका है. ऐसा उसने खुद कहा. इसका हमें सम्मान करना होगा. वे इस इज्जत के हकदार हैं.'
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह.
India Test Captain Announced: शुभमन गिल बने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान, इंग्लैंड दौरे से करेंगे आगाज
ADVERTISEMENT