टीम इंडिया के भविष्य में एक नहीं क्या तीन-तीन खिलाड़ी होंगे कप्तान? गौतम गंभीर ने कहा - मैं चाहता हूं कि अब...

आईपीएल 2025 सीजन के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे तो टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's head coach Gautam Gambhir in this frame

गौतम गंभीर

Story Highlights:

टेस्ट टीम इंडिया का कौन होगा कप्तान ?

गौतम गंभीर ने कप्तान को लेकर कही बड़ी बात

आईपीएल 2025 सीजन के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो टेस्ट टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा. इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी में शुभमन गिल का नाम जहां सबसे आगे चल रहा है. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के तीन-तीन कप्तान होने को लेकर बड़ा बयान दिया. 

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

दरअसल, टी20 टीम इंडिया की कप्तानी इन दिनों सूर्यकुमार यादव के पास है. वहीं रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे कप्तान थे. अब रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है तो वह वनडे कप्तान बने हुए हैं. जबकि टेस्ट कप्तान अगर शुभमन गिल को बनाया जाता है तो एक समय पर टीम के तीन-तीन कप्तान हो सकते हैं. 


टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर वैसे तो इस आईडिया के खिलाफ हैं लेकिन उन्होंने इसे स्वीकारते हुए सीएनएन न्यूज18 से कहा, 

बतौर कोच अगर आप मुझसे पूछेंगे तो एक इंसान के साथ काम करना आसान होता है.तीनों फॉर्मेट का कप्तान एक ही होना चाहिए और ये ही आइडियल होता है. लेकिन ऐसा नहीं होता है क्योंकि आपको समझना चाहिए कि एक कप्तान साल में 12 महीने कप्तानी करता है. 10 महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फिर भारत का कप्तान है तो फ्रेंचाइज उसे ही कप्तान बनाती है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि 12 महीने कप्तानी करने से उसकी मानसिक स्थिति का क्या हाल होगा. 


गंभीर ने आगे कहा, 

एक युवा खिलाड़ी अगर साल भर कप्तानी करेगा तो उस पर मानसिक रूप से काफी बुरा असर पड़ेगा. इसलिए आज के समय में बेहतर है कि दो कप्तान हों, जिससे दबाव को बांटा जा सकता है. 

भारत के इंग्लैंड दौरे का कबसे होगा आगाज ?

टीम इंडिया की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन के बाद सभी टेस्ट टीम इंडिया के खिलाड़ी इकट्ठा होंगे. जिसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होगा और नए टेस्ट कप्तान के साथ टीम इंडिया इंग्लैंड में फतह हासिल करना चाहेगी. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा के नहीं होने से अन्य खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम बनाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

Cheteshwar Pujara : चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - मेरा सफर खत्म...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share