IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के मैदान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की इंग्लैंड में खेली गई पहली पारी में ही शतक जड़ा. जबकि उनके बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी नंबर चार पर आकर शतकीय पार खेली. जिससे भारत ने मैच में पकड़ बनाए रखी है. अब शतक जड़ने वाले यशस्वी ने पहले दिन की समाप्ति के बाद अंदर की बात बताई.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा ?
इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला टेस्ट खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. जायसवाल ने 159 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के से 101 रन की यादगार पारी खेली. इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
ड्रेसिंग रूम और कोच गौतम गंभीर से हमें काफी सपोर्ट मिल रहा है. हर कोई हमें अपनी मर्जी से जीने देता है और हमें खुद को अभिव्यक्त करने देता है. मैच से पहले गौतम गंभीर के साथ तकनीक के बारे में बहुत बात की और बहुत सारे प्लान बनाए, हमारा लक्ष्य एक लंबी पारी खेलना था.
जायसवाल ने आगे कहा,
गिल और मैं सेशन दर सेशन आगे बढ़ कर खेलने के बारे में बात कर रहे थे और हमने गेंदों को चुनने के बारे में बात की. गिल शांत और संयमित थे और मुझे उनके साथ और उनके नेतृत्व में खेलने में मजा आया. हम खराब गेंदों को दूर रखना चाहते थे.
गिल और जायसवाल ने जड़ा शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में जारी है. हेडिंग्ले के मैदान में पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी तो उसके बाद कप्तान शुभमन गिल 175 गेंद में 16 चौके और एक छक्के से 127 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि ऋषभ पंत ने भी 65 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए दो विकेट कप्तान बेन स्टोक्स ने झटके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT