हार्दिक पंड्या-शुभमन गिल पर BCCI लेगा बड़ा फैसला, टीम इंडिया के साथ इस दौरे पर नहीं भेजेगा!

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को आने वाले महीनों में लगातार क्रिकेट खेलना है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को आने वाले महीनों में लगातार क्रिकेट खेलना है. इसके चलते खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर करीबी नज़र रखी जा रही है. इस कड़ी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शुभमन गिल को आयरलैंड दौरे (India Tour of Ireland) से आराम दिया जा सकता है. यह कदम एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए उठाया जा सकता है. यह सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी और इसमें तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पंड्या भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और ऑलराउंडर होने के नाते टीम को संतुलन देते हैं. टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमिटी उन्हें लेकर एहतियात बरतना चाहती है. बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘अभी कुछ तय नहीं है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि वनडे और टी20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस करते हैं. इसमें काफी यात्रा करनी होगी और फ्लोरिडा से डबलिन का सफर करने से पहले तीन दिन का ही समय है. विश्व कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है. विश्व कप में वह उपकप्तान भी है.’

 

अगस्त में लगातार क्रिकेट खेलेगा भारत

 

भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ वेस्ट इंडीज और अमेरिका में 27 जुलाई से 13 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी. आयरलैंड में भारत को पांच दिन के भीतर तीन टी20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त ) खेलने हैं. ऐसे में अगर पंड्या अमेरिका से आयरलैंड जाते हैं और वहां से एशिया कप के लिए कोलंबो जाएंगे तो उन्हें बिलकुल भी आराम नहीं मिलेगा. वर्कलोड में ट्रेनिंग सेशन भी गिने जाते हैं. पंड्या के मामले में बैटिंग और बॉलिंग दोनों के प्रैक्टिस सेशन आते हैं. इस लिहाज से उनका वर्कलोड बढ़ जाता है.

 

विश्व कप से पहले भारत को एशिया कप भी खेलना है. यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा और 17 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच की वनडे सीरीज है. वर्ल्ड कप के लिहाज से हार्दिक पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. ऐसे में बोर्ड उनको लेकर पूरी सावधानी बरतना चाहता है. ऐसा ही गिल के साथ भी हैं. वे पिछले एक साल में भारत के सबसे जरूरी बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं. 
 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 से पहले 15 दिन में 3 बार हो सकती है भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे
पीठ दर्द से परेशान जिस खिलाड़ी पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाया था एक करोड़ का दांव, वह 14 महीने बाद खेलेगा क्रिकेट, वर्ल्ड कप से पहले बरपाएगा कहर!
18 साल की तूफानी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, कहा- इस्लाम के हिसाब से जीना चाहती हूं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share