टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था. टीम को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में न्यूजीलैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 18 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए हैं और ये भी बता दिया है कि, टीम इंडिया साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है. हार्दिक ने ये भी माना की उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी स्टेज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. और कहा कि, हम क्रिकेटर्स हैं जो कभी फेल और पास होते हैं.
ADVERTISEMENT
नए टैलेंट की होगी खोज
हार्दिक पंड्या ने कहा कि, हम फिलहाल पुरानी चीजों को भुलाकर नई शुरुआत पर फोकस कर रहे हैं. हम आगे के बारे में सोच रहे हैं. हार्दिक ने कहा कि, कई सारे खिलाड़ियों को अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि, अगला वर्ल्ड कप दो साल बाद है. इस बीच काफी क्रिकेट खेला जाएगा और कई खिलाड़ियों को यहां मौके मिलेंगे.
रोडमैप तैयार हो चुका है
हालांकि पंड्या ने यहां साफ किया कि, अगले वर्ल्ड कप की तैयारी की शुरुआत अभी से हो चुकी है. लेकिन ये अभी काफी ज्यादा फ्रेश है. हमारे पास अभी काफी समय है और इस बीच हम बैठकर सबकुछ प्लानिंग करेंगे. अभी खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट एंजॉय करना चाहते हैं. बता दें कि कई सारे सीनियर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में शुभमन गिल, उमरान गिल, इशान किशन, संजू सैमसन को टीम में मौका मिला है.
हार्दिक ने आगे कहा कि, हमारे अहम खिलाड़ी नहीं है लेकिन जो लोग यहां हैं उनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है. ये खिलाड़ी पिछले 1-2 साल से टीम के साथ खेल रहे हैं. वहीं इन्हें कई सारे मौके भी मिले हैं. ऐसे में मैं इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं. टी20 के बाद अब अगला वर्ल्ड कप वनडे है. ऐसे में हार्दिक ने साफ कहा कि, उनके लिए हर सीरीज जरूरी है. आप किसी भी इंटरनेशनल गेम को मिस नहीं कर सकते. वर्ल्ड कप आने वाला है लेकिन अलग फॉर्मेट में , ऐसे में हमारे लिए ये भी बेहद जरूरी है.
माइकल वॉन को मिला करारा जवाब
टीम इंडिया की हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर हमला बोला था और कहा था कि, भारत इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सीमित ओवरों की टीम है. ‘हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने जाता है, कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ, लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया है?’ उन्होंने कहा था कि, ‘2011 में घरेलू धरती पर 50 ओवर का विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने क्या किया है? कुछ नहीं. भारत सफेद गेंद की क्रिकेट में वैसा ही पुरानी शैली का क्रिकेट खेल रहा है जो उसने वर्षों से खेला है.’ लेकिन इन सबके बीच अब हार्दिक पंड्या ने माइकल वॉन को करारा जवाब दिया है. पंड्या ने कहा कि, हमें किसी को भी कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. लोगों की अपनी अपनी राय होती है. लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर मुझे नहीं लगता कि किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है. ये एक खेल है और आप हर दिन के साथ बेहतर होते रहते हैं. हमें कुछ चीजों पर काम करना है और ऐसे में हमारा ध्यान फिलहाल उसी पर है.
ADVERTISEMENT