IND vs SA: सिर्फ 2 तगड़े शॉट्स और रोहित शर्मा तोड़ देंगे एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में इतिहास बनाने का मौका है. रोहित शर्मा को ऐसा करने के लिए सिर्फ 2 छक्के और लगाने हैं. 

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

Highlights:

भारत- साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है

रोहित शर्मा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

रोहित ने अब तक टेस्ट में कुल 77 छक्के लगाए हैं

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेल रही है. भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि टीम इंडिया अब तक अफ्रीकी जमीन पर सीरीज नहीं जीत पाई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास इतिहास बनाने का मौका है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ये साफ कर चुके हैं कि वर्ल्ड कप में इतना अच्छा खेल दिखाने के बाद हमें कुछ तो मिलना चाहिए और हम यहां सीरीज जीत के इरादे से ही उतर रहे हैं.

 

भारतीय टीम ने साल 2021-22 में सेंचुरियन में टेस्ट खेला था और उस दौरान टीम को जीत नसीब हुई थी. ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहेगी. टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप 2023 के बाद किसी टीम के खिलाफ पूरी ताकत से खेल रही है. टीम में रोहित, बुमराह और विराट की वापसी हो चुकी है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास पहले टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

 

रोहित तोड़ सकते हैं धोनी का रिकॉर्ड


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.  धोनी ने टीम इंडिया के लिए कुल 90 टेस्ट खेले हैं और 78 छक्के लगाए हैं. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग सबसे ऊपर हैं. सहवाग के नाम कुल 91 छक्के हैं. जबकि रोहित शर्मा के नाम 77 छक्के हैं. ऐसे में पहले टेस्ट में अगर रोहित 2 छक्के और लगाते हैं तो वो धोनी को पीछे छोड़ देंगे और दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.

 

बता दें कि रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. रोहित ने अब तक 52 टेस्ट खेले हैं. रोहित ने कुल 3677 रन बनाए हैं. रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. बता दें कि मुंबई के इस बल्लेबाज ने साल 2021-22 में साउथ अफ्रीका का दौरा मिस किया था. ऐसे में ये बल्लेबाज इस साल अब तक टेस्ट में कुल 13 छक्के लगा चुका है.

 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान से मुकाबले के दौरान क्या भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रही थी ऑस्ट्रेलियाई टीम, ड्रेसिंग रूम के बोर्ड पर दिखा इन तीन क्रिकेटरों का नाम

आंखों की रोशनी हो गई थी कम, गेंद भी दिखनी हो गई बंद, फिर भी इस क्रिकेटर ने खेला वर्ल्ड कप 2023, अब किया बड़ा खुलासा

AUS vs PAK: सवालों के घेरे में पाकिस्तान की फील्डिंग,शफीक ने छोड़ा डेविड वॉर्नर का 'हलवा' कैच, अफरीदी का रिएक्शन वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share